अजगर का शिकार करने चला तेंदुआ, खुद बना शिकार, देखें वीडियो

ajagar vs tendua

संसार में सबसे लोकप्रिय ‘ माँ ‘ होती है जो अपने बच्चों के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती है अब चाहे वो इंसान हो या जानवर माँ तो आखिर माँ होती है। दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार एक माँ अपने बच्चों से करती है, एक माँ के लिए कितने भी शब्द लिखे जाए वो सभी कम लगते हैं क्योंकि एक माँ की ममता किसी शब्दों में नहीं बया हो पाती है, एक माँ अपने बच्चों के उपर कभी कोई आच नहीं आने देती है। आज आप सभी इस वीडियो में एक माँ का प्यार अपने बच्चे के लिए देख रहे होंगे, इस वीडियो में एक मादा तेंदुआ और अजगर की लड़ाई जो की अपने बच्चे को बचाने के लिए एक भयानक अजगर का सामना कर रही है।

तेंदुआ और अजगर की लड़ाई का वीडियो वायरल 

आप सभी इस वीडियो में देख रहे होंगे की कैसे एक मादा तेंदुआ अपने बच्चे को बचाने के लिए भयानक अजगर से सामना कर रही है, जिसे देख हमारे दिल में इस मादा तेंदुए के लिए प्यार उमड़ रहा है।जंगल में यह मादा तेंदुआ अपने बच्चे के साथ शिकार की तलाश कर रही है तभी अचानक उसके बच्चे की नजर एक भयानक अजगर पर पड़ जाती है जिसे देखकर बच्चा डर जाता है फिर मादा तेंदुआ अकेले उस अजगर का सामना कर रही है ताकी वह भयानक अजगर उसके बच्चे को किसी भी तरह का कोई नुकसान ना पहुँचा सके। मादा तेंदुआ और अजगर के बीच हो रहे इस सामने को देखकर बच्चा वहाँ से डर कर भाग जाता है और मादा तेंदुआ अजगर को बहुत ही खूंखार निगाहो से घुरती और गुर्राती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो मे।

आइये देखते है वायरल वीडियो 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by EARTH FOCUS (@earthfocus)

को @ earthfocus नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है जिसपे लोग ढेरों लाइक और शेयर कर रहे हैं, यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वाइरल हो होता नजर आ रहा है। इस वीडियो में मादा तेंदुआ का अपने बच्चे के लिए प्यार देख लोग माँ की ममता का एहसास कर रहे हैं जिस एहसास को लोग इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में जाहिर कर रहे हैं। इस वीडियो को देखकर यह पता चलता है कि एक इंसान और जानवर के माँ की ममता के बीच कोई फर्क नहीं होता है, एक माँ अपने बच्चे को दिल और जान से चाहती है चाहे वो इंसान हो या जानवर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top