बदलते दौर में लोगों की सोच बदल रही है तो वही लोग ज्यादा से ज्यादा इंटरनेट से जुड़ चुके है। पढ़ाई लिखाई भी अब इंटरनेट से जुड़ते चले जा रहे है, तो वहीं कुछ ऐसे भी शिक्षक है, जो बच्चों को पढ़ाने का कोई न कोई नया अंदाज ढूंढते रहते है। जिससे बच्चे मन से पढ़े और पढ़ाई के साथ ही उनका मनोरंजन भी होता रहे।
वैसे ऐसे कई वीडियो आपने देखे होंगे जिसमें टीचर नए-नए ट्रिंक आजमाते हुए बच्चों को पढ़ाते रहते ह। जैसा कि यह वीडियो जिसमें बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक ने कुछ नया अंदाज निकाला। जिसे देखकर लोग इस शिक्षक की जमकर तारीफ की जमकर तारीफ कर रहे है।
मजेदार तरीके से बच्चों को टीचर ने याद करवाया सप्ताह का नाम
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है एक सरकारी स्कूल जहां के ड्रेस ही पता चल जा रहा है कि बच्चे सरकारी स्कूल के है। वहीं एक टीचर बच्चों को एक गोल घेरा बनाने को कहते है और खुद उस घेरे के अंदर हो जाते है। जिसके बाद चारों तरफ से घूम रहे और टीचर अंदर बच्चों को सप्ताह का नाम याद करवा रहे है। एक बार टीचर बोलने में तो दूसरी बार बच्चे उसी को दोहरा रहे हैं। ऐसे मजेदार अंदाज में बच्चे भी सप्ताह का नाम याद कर ले रहे है।
खेल के साथ बच्चों की मजेदार अंदाज में पढ़ाई का यह तरीका देखकर यूजर्स भी टीचर की खूब जमकर तारीफ कर रहे है। टीचर ने भी मजेदार और अच्छा सुझाव अन्य टीचरों के लिए प्रस्तुत किया है। इस अंदाज से उन्होंने बच्चों को सप्ताह का नाम याद करवाया। अगर इसी अंदर से पढ़ाया जाए तो बच्चे पढ़ाई से दूर नहीं भागे।
सोशल मीडिया के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया, यह वीडियो जिसे 7.4 लाख लोगों ने देखा है और 6.3 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को पसंद किया है। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, इतना अच्छा तरीका है कि बच्चे बूढ़े भी हो जाए तो यह ना भूल पाएंगे।