कथा के दौरान देशी भाभी ने मचाया धमाल, कथा छोड़ सब लोग करने लगे डांस

viral bhati dance video

आज तक हम लोगों ने भक्ति में लीन मीरा के ही नाच के बारे में सुना था, पर वायरल हो रहे वीडियो में देखें मीरा के ही नक्शे कदम पर चलती कुछ महिलाएं। भक्ति करना तथा उसमें खो जाना यह अपने आप में एक समर्पण की भावना होती है, जब व्यक्ति दिल से ईश्वर की भक्ति करता है तो, कई बार लीन होकर नृत्य भी करने लगता है, जैसा कि अक्सर मीरा श्रीकृष्ण की भक्ति में खो जाती थी। अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ महिलाएं ईश्वर भक्ति में लीन सामूहिक नृत्य करने लग रहे हैं।

दरअसल या वीडियो शास्त्री नीलम यादव के प्रवचन समारोह का है। जहां प्रवचन के दौरान शास्त्री जी एक श्री कृष्ण जी का भजन गाने लगती है। तभी वहां दर्शक दीर्घा में बैठी कई महिलाएं उठती हैं और भजन में लीन होकर नृत्य करने लगती हैं। उन महिलाओं का नित्य काफी ज्यादा भावपूर्ण तथा बढ़िया है।

देखिये वायरल वीडियो 


इस जबरदस्त वीडियो को देखने के लिए हमें सोशल मीडिया के अकाउंट यूट्यूब के पेज RN ENTERTAIN पर देख सकते हैं इस वीडियो को 4200000 लोगों ने देखा । वही 17000 लोगों ने पसंद भी किया।इसी के साथ काफी लोग ही अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की,एक यूजर ने लिखा, काफी सुंदर भजन है उतनी ही सुंदर आवाज और बहुत बढ़िया नृत्य किया इन महिलाओं ने ” वही दूसरे यूजर में दिखा ” बहुत सुंदर” इस प्रकार काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में इस महिला के नृत्य की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top