सांप जिसका नाम सुनते ही लोग डर जाते है और उसके सामने तो जाने की बात ही कोई नहीं सोचता है। लेकिन चाहने से क्या होता है कभी ना कभी इंसाफ से सामना हो ही जाता है, जिसके बाद तो हालत काफी खराब हो जाती है। सांप से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर देखने को मिल जाते है।
क्या आपने कभी प्यासे सांप को देखा है, वह भी किंग कोबरा सांप जिसे काफी जहरीला माना जाता है। इसका एक बूंद जहर मौत तक पहुंचाने के लिए काफी होता है। आज सोशल मीडिया पर आपके लिए ऐसा ही एक वीडियो लेकर आए है, जिसे देखकर आपके भी होश उड़ने वाले है। चौका देने वाले इस किंग कोबरा का यह वीडियो जिसने भी देखा वह दंग रह गया। दरअसल प्यार से सांप को फन फैलाए भटकते देखा जा रहा है, जो फन फैलाकर इधर-उधर शायद पानी की तलाश में था। जिसे एक शख्स देखता है और कुछ अलग ही अंदाज से पानी पिलाता नजर आया।
वीडियो में आप देख सकते है वह शख्स ऊपर से पानी एक धारा में गिराता है, जिसे फन फैलाए वह किंग कोबरा सांप पीने की कोशिश कर रहा है। कई बार उसके मुंह में पानी जाता है और वह उससे अपनी प्यास बुझाता है। सोशल मीडिया पर कोबरा सांप का पानी पीने का यह अंदाज सबको चौका जरूर रहा है, लेकिन लोग उस शख्स की तारीफ कर रहे है, जो इस प्यार से कोबरा सांप को पानी पिला रहा है।
देखें ये वायरल वीडियो –
View this post on Instagram
इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट goga_ni_daya_पर शेयर किया गया है। जिसे 1 लाख 1 हजार से अधिक लाइक आ चुके है। वीडियो जिसने भी देखा शख्स के इस काम की तारीफ की है। सोशल मीडिया पर भी वीडियो को 54 हजार से अधिक लाइक आ चुके है।