‘सांप’ जिसका नाम सुनते ही लोगों के अंदर डर समा जाता है, सांप को देखते ही लोग डर से थरथर कांपने लगते हैं, सांप के अलग-अलग प्रजाति होते हैं, कुछ सांप जहरीले तथा कुछ सांप बिना जहर के भी होते हैं, हालांकि सभी सांप बहुत ही खतरनाक होते हैं, वैसे तो ज्यादातर सांप ग्रामीण इलाकों में देखे जाते हैं, लेकिन कभी-कभी यह सांप नदी या तालाब के किनारों पर भी रेंगते हुए दिख जाते हैं, लोग नदी या तालाब में जब नहाने या पानी भरने जाते हैं तो सांप की वजह से बड़ा हादसा भी हो जाता है, आज के इस वीडियो में एक खतरनाक अजगर नदी में रेंगता हुआ नजर आ रहा है।
नदी किनारे बैठे युवक का सांप करने लगा पीछा
वायरल हो रहे इस वीडियो भी आप देख सकते हैं कि नदी में कुछ युवक नहा रहे हैं और एक युवक नदी किनारे बड़े पत्थर पर बैठकर मोबाइल चला रहा है, तभी अचानक एक विशालकाय अजगर नदी में रेंगता हुआ आ रहा है, जिसे देखकर नदी में नहा रहे युवक भागने लग रहे हैं, पत्थर पर बैठे युवक की नजर अजगर पर पड़ी तो युवक फोन के कैमरे में अजगर का वीडियो बनाने लग रहा है, अजगर युवक को ऐसा करते देख युवक का पीछा करने लग रहा है, युवक को जब इस बात का अंदाजा चलता है कि आजकल उसका पीछा कर रहा है तभी युवक वहां से तेज रफ्तार में निकलकर भागने लग रहा है, कुछ लोगो का कहना है कि यह वीडियो बनावटी है और बहुत से लोग इस वीडियो को हकीकत भी समझ रहे है, सच क्या है इस बात का खुलासा नहीं हो पा रहा है।
देखें वीडियो –
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “Deep info” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 12 लाख व्यूज और 28 हजार लाइक आ चुके है, लोगो ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, यह वीडियो लोगो को बेहद खौफनाक लग रहा है।