दुनिया में बहुत से जहरीले सांप पाए जाते हैं उन्हीं जहरीले सांप में से एक सांप है ‘रसल वाइपर’ जिसे एशिया का सबसे जहरीला सांप माना जाता है, यह दिखने में लगभग अजगर की तरह होता है, जब भी इस सांप को खुद पर खतरा महसूस होता है तो यह कुकर की सीटी की तरह आवाज निकालता है, इसके अंदर ‘ह्यूमो टॉक्सिक’ नाम का जहर पाया जाता है, आज के इस वीडियो में एक घर के अंदर रसल वाइपर सांप घुस गया है, घरवालों ने सांप को देख सांप का रेस्क्यू करने के लिए रेस्क्यू टीम को बुलाया, सांप का रेस्क्यू करने के लिए आकाश जाधव जी व उनकी टीम बताए गए पते पर पहुंचती है, आकाश जाधव जी की टीम मेंबर सर्पमित्र नीता जी सांप का रेस्क्यू कर रही हैं।
लड़की ने निडरता से किया सांप का रेस्क्यू
वायरल हो रहा यह वीडियो अहमदनगर के मुकुंद जिले का है, इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि खतरनाक रसल वाइपर सांप घर मे रखें समान के पीछे छुप कर बैठा है, सर्पमित्र नीता जी सांप का पूरी निडरता के साथ रेस्क्यू कर रही हैं, रेस्क्यू के दौरान सांप काफी ज्यादा गुस्से में है, गुस्से में आकर सांप तेज आवाज में फुंकार मारते हुए कुकर की सीटी की तरह आवाज निकाल रहा है और अटैक करने के लिए खुद को तैयार कर रहा है, सर्पमित्र काफी हिम्मत के साथ सांप को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रही है, अंत में सांप को पकड़कर वह घर के बाहर लेकर जा रही हैं, एक लड़की को सांप का रेस्क्यू करते देख आसपास मौजूद सभी लोग हैरान हो गए हैं, आकाश जाधव जी सांप से जुड़ी कुछ जानकारी लोगों को दे रहे हैं, अंत में सांप को एक बड़े थैले में पैक कर अंकुरित वातावरण में रिलीज करने के लिए अपने साथ लेकर जा रहे हैं, नीता जी रेस्क्यू के साथ-साथ सांप को अंकुरित वातावरण में रिलीज कर रही हैं।
देखें वीडियो –
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “SarpMitra Akash Jadhav” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 78 हजार व्यूज और 1.2 हजार लाइक आ चुके हैं लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, नीता जी को रेस्क्यू करते देख लोग इनकी तारीफ कर रहे हैं।