घर में घुसकर विशालकाय अजगर को रेस्क्यू करना स्नेक कैचर पर पड़ा भारी, देखें Video

सांप का वीडियो

सोशल मीडिया की दुनिया में जानवरों से जुड़े वीडियो अक्सर देखने को मिलते है। घर बैठे हम ऐसे खूंखार और जंगली जानवरों को विषय में जान पाते है। जिनके विषय है में हम केवल सुने रहते है लेकिन इस प्लेटफार्म के जरिए ऐसे खतरनाक जानवरों के आक्रामक रूप देखने को भी मिल जाते है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें खतरनाक अजगर को एक घर में देखा गया जिसके बाद घर वालों की तो हालत खराब हुई थी, गांव वाले भी इसे सहमे हुए थे।

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है एक घर में अजगर को देखा गया जिसके बाद उसे रेस्क्यू करने के लिए स्नेक कैचर को बुलाया जाता है। समय पर पहुंचे स्नेक कैचर उस घर में एक नहीं बल्कि चार अजगर को रेस्क्यू करते है। एक के बाद एक अजगर सामने आते गए देख कर ही आपकी भी हालत खराब हो जाएगी। जब आप एक ही कमरे में विशालकाय चार अजगर को देखेंगे। गांव वालों की तो हालत खराब है। स्नेक कैचर मुरली वाले हौसला ने गांव वालों की मदद से इन चारों अजगर को रेस्क्यू कर कमरे से बाहर ले आता है इन्हें पैक करते है।

वीडियो में आप देख सकते है अजगर को रेस्क्यू करने के दौरान वह भी आक्रामक रूप में आ जाता है और वह कैचर के हाथों को लपेटने लगता है लेकिन गांव वालों की मदद से उससे उन्हें सुरक्षित बचा लिया जाता है और अधिकारों को बोरी में पैक कर देते है।

देखें वीडियो – 

इस दौरान इन सांपों का आक्रामक रूप भी देखने को मिलता है जो दिल दहला देता है। दिल दहला देने वाले इस वीडियो को यूट्यूब अकाउंट Murali wale hausla पर शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक 6मिलियन व्यूज आ चुके हैं और 72k लाइक आने के साथ लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top