Snake Rescue: घर में घुस आया विशालकाय जहरीला सांप, महिला स्नैक कैचर ने ऐसे किया नागराज को रेस्क्यू (Watch Viral Video)

सांप का वीडियो

जैसा कि आप सभी जानते हैं सांप एक बेहद खतरनाक और जहरीला जीव होता है, सांप के अंदर पाया जाने वाला जहर इंसानों को मौत की नींद सुला सकता है, अक्सर सांप को देखते ही लोग सांप से दूर भागने लगते हैं, क्योंकि लोगों को पता होता है कि सांप उनके मौत का कारण बन सकता है, पुराने जमाने में लोग सांप को देखते ही सांप को मार दिया करते थे लेकिन आज दुनिया बदल रही है और धीरे-धीरे लोग जागरूक हो रहे हैं इसलिए लोग अब जानवरों को बचा रहे हैं, दिन प्रतिदिन हमारी दुनिया से जानवर विलुप्त होते जा रहे हैं इसीलिए लोग अब जानवरों को मारने के बजाय उनका सही सलामत रेस्क्यू कराते हैं, सांप भी काफी हद तक बचाए जाने लगा है, लोग अब सांप को देखते ही सांप का रेस्क्यू कराना बेहतर समझते हैं, आज के इस वीडियो में एक महिला स्नेक कैचर सांप का रेस्क्यू करती हुई नजर आ रही है।

विनम्र तरीके से महिला स्नेक कैचर ने विशालकाय सांप का किया रेस्क्यू

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी घर में सांप घुस गया है, घर के लोगों ने सांप को देख रेस्क्यू टीम को बुलाया है, महिला स्नेक सेवर रोशनी सही वक्त पर बताए गए पते पर पहुंचती है और सांप का रेस्क्यू करने लगती हैं, सांप देखने में काफी बड़ा है और काफी खतरनाक भी लग रहा है, सांप इतना भयानक है कि वह कभी भी रोशनी पर अटैक भी कर सकता है, लेकिन रोशनी इतनी विनम्र तरीके से सांप को पकड़ रही है कि सांप भी अपना भयावह रूप नहीं धारण कर रहा है, महिला स्नेक कैचर रोशनी बड़े ही प्यार से सांप को पकड़ कर बाहर ला रही है और एक बड़ी थैली में पैक कर रही हैं, आस-पास मौजूद सभी लोग महिला स्नेक कैचर को सांप पकड़ते देख काफी हैरान हो रहे हैं, एक महिला की ऐसी हिम्मत देखकर लोग अपनी दांतों तले उंगलियां काट रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “Mathrubhumi News” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है हाल ही में आया यह वीडियो सोशल मीडिया पर ढेरों व्यूज और लाइक बटोर रहा है, लोग इस वीडियो को देख कमेंट भी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top