सोशल मीडिया पर सांपों से जुड़े वीडियो अक्सर देखने को मिलते रहते है। जिनमें सांप का कभी-कभी ऐसा खतरनाक रूप भी देखने को मिलता है, जो पूरे शरीर को हिला देता है। वैसे भी आप सभी को पता है सांप जहरीला जानवर है। जिसके काटने से मौत हो जाती है। अगर यह सांप किसी गांव के घर में या गांव के आसपास दिख जाए तो सबकी सांसें अटकी रहती है। जैसा कि इस वीडियो में हो रहा है। जहां एक गांव में घर के मकान का काम शुरू है। जहां जहरीले सांप को देखा गया।
सांप ने गुस्से में आकर छोड़ा अपना जहरीला जहर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है यह खूंखार और भयानक सांप जिसे रेस्क्यू करने स्नेक कैचर पहुंचते है। गांव वालों के कहने पर स्नेक कैचर पहुंचते है। सांप को रेस्क्यू कर रहे थे, जिस दौरान वह मिट्टी की खुदाई करवाते है और उस सांप को बाहर निकलने का समय देते है। लेकिन सांप इतना गुस्से में रहता है कि वह स्नेक कैचर के जूते पर बाइट कर देता है।
आप भी देख सकते हैं जूते पर दो जगहों पर सांप ने अपना जहर भी छोड़ा। जितना स्नेक कैचर के जूते पर जो छोड़ा गया है सांप के द्वारा उतने में 4 से 6 लोगों की मौत हो सकती है। ऐसे में यह जहरीला सांप को स्नेक कैचर ने बेहद ही बहादुरी से रेस्क्यू किया।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से देखा जा रहा है। सांप का यह खूंखार रुख देखकर हर कोई हैरान है। वैसे इस सांप को रेस्क्यू कर बाहर लेकर आते है तो इसे एक बोरी में पैक कर लेते है ताकि उसके वातानुकूलित जगह पर उसे ले जाकर रिलीज कर सके। यह वीडियो यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया गया है। जिसे लोग खूब देख रहे है और पसंद कर रहे है। दरअसल इस वीडियो को दो लाख से ज्यादा बार देखा गया है और 4000 से अधिक लोगों ने पसंद करने के साथ ही इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।