मछली का शिकार करने निकला सांप, खुद ही बना शिकार. देखे वायरल वीडियो

sanp machhali viral video

सोशल मीडिया पर रोजाना साँप से जुड़े ढेरों विडियो देखने को मिलते हैं और साँप से जुड़ी सभी तरह कि जानकारी प्राप्त होती है, अक्सर सोशल मीडिया पर अलग अलग तरह के साँप देखे जाते हैं सभी के अपने अलग हरकते और शिकार करने का अंदाज होता है, साँप एक विषधर और जहरीला जीव हैं और बहुत ही खतरनाक होता है। आप सभी को इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक साँप पानी में तैरती मछली का शिकार कर रहा है, और उसको बड़े ही आसानी से अपने मुँह में दबोच लिया है और उसे खाने की कोशिश कर रहा है, इस मछली का नाम कैट फिस है।

साँप ने कैट फिस को बनाया अपना शिकार

आप सभी इस वीडियो में देख रहे होंगे की कैसे एक जहरीला साँप पानी में अपना शिकार ढूंढ रहा है और तभी उसे पानी में तैरती मछली (कैट फिस) नजर आती है और साँप तुरंत ही इस मछली को अपने मुँह में दबोच लेता है, मछली छटपटाते हुए खुद को इस जहरीले साँप से बचाने की कोशिश कर रही है लेकिन यह साँप इस मछली को अपने मुँह में ऐसा पकड़ा है कि मछली खुद को बचा नहीं पा रही है,

मछली का शिकार पड़ा भारी 

साँप अब मछली को खाने लगता है तभी एक और दुसरा साँप आकर उसको  नीचे की ओर से अपने मुँह में पकड़ लेता है और दोनों साँपो के बीच में इस मछली के लिए लड़ाई होती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही तेजी से वाइरल होता हुआ नजर आ रहा है, दो साँपो के बीच में हो रही इस भयानक लड़ाई को देख लोग बेहद हैरान है।

आप सभी को बता दे की यह वीडियो “Tigers and Birds of India” नामक युटयूब चैनल के अकाउंट पर पोस्ट किया गया है इस वीडियो पर 59 हजार से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं और 3 मिलियन से भी अधिक व्युज आ चुके हैं और ढेरों कमेंट भी आए है। लोग यह वीडियो बहुत ही दिलचस्पी से देख रहे है और यह विडियो लोगों का दिल दहला कर रख दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top