सोशल मीडिया पर जब एक बार किसी गाने का ट्रेंड चल जाता है तो लोग चाहे वह आम आदमी हो या फिर सेलिब्रिटी वीडियो बनाकर अपलोड करते रहते है । इसी कड़ी में अभी एक लड़की का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने अरेबिक बीट्स फिल्म का गाना बालम पिता पिता रे पर जबरदस्त डांस किया है।
आजकल रील्स बनाने वाले ना ज्गह देखते हैं ना माहौल पर चालू हो जाते हैं।
सोशल मीडिया में दिखाया गया है कि एक लड़की जो की मेट्रो ट्रेन के अंदर है। तथा साधारण कुर्ती लेगिंग्स पहनी हुई है। आज मास्क लगाकर बोगी के अंदर अरेबिक बीट्स नाम की फिल्म का “मालन पिता पिता रे “गाने पर जबरदस्त डांस कर रही है वैसे तो फिर मैं इस गाने पर उसी से तथा पूजा हेगड़े ने अभिनीत किया है। पश्चिमी दिया वीडियो देखा उनका कहना है कि इसमें दो और इससे भी बेहतर डांस किया है। उसकी डांस को देख लो काफी इंजॉय कर रहे हैं।
फॉलोवर बढ़ने के चक्कर में करने लगी डांस
इस वीडियो को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के अकाउंट yummysuman पर देख सकते हैं। इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा वहीं 1915 लोगों ने पसंद भी किया। इसी के साथ काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” बहुत सुंदर डांस है वहीं उतना ही सुंदर गाना है ” इसी के साथ दूसरे यूज़र ने लिखा ” आपने तो ओरिजिनल डांस से भी काफी अच्छा डांस किया ” इस प्रकार काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में उस लड़की के डांस की बढ़ाई की।
देखें वीडियो
View this post on Instagram