आज कल भोजपुरी में भी ऐसे बहुत से गाने हैं जो सुपर हिट होते हैं और आज कल सभी लोगों को भोजपुरी गाना सुनना बेहद पसंद आ रहा है, चाहे वो शादी की बारात हो या घर का अन्य कोई पार्टी या खुशी का माहौल हो सभी जगह भोजपुरी गाना बजते ही माहौल में चार चाँद लग जाते हैं। भोजपुरी गाना सुनते ही लोगों के पैर थिरकने लगते है और लोग खुद को डांस करने से नहीं रोक पाते हैं। हाल ही में आया शिल्पी राज का नया भोजपुरी गीत “बलमुआ हमार डॉक्टरवा हो” लोगों को खूब पसंद आ रहा है और यह गाना सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, लोग इस गाने को बार बार सुन रहे हैं और इस गाने के वीडियो को देखकर अपना मनोरंजन कर रहे है।
शिल्पी राज का नया भोजपुरी गीत “बलमुआ हमार डॉक्टरवा हो” बहुत तेजी से हो रहा वायरल
भोजपुरी सिंगर “शिल्पी राज”को लाखों लोग जानने वाले है इनके गाने के चर्चे हर तरफ फैले हुए हैं, हाल ही में आया इनका यह नया भोजपुरी गाना “बलमुआ हमार डॉक्टरवा हो ” सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वाइरल हो रहा है, इस गाने को “शिल्पी राज” ने अपने आवाज में गाया है और इस गाने की लारिक्स “विजय चौहान” द्वारा दी गई है। इस गाने के वीडियो में भोजपुरी एक्टरेस “सबा खान” ने लीड रोल किया है और अपने डांस का जलवा दिखाया है, इस गाने में सबा खान लहंगा पहने हुई हैं और बहुत ही खुबसुरत लग रही हैं, सबा खान का डांस स्टैप बेहद दिलचस्प लग रहा है और लोग इनके डांस कि तारीफ कर रहे है।
आइये देखते है वायरल वीडियो
शिल्पी राज ने और भी बहुत सारे भोजपुरी गाने गाए है जो लोगों के बीच काफी पापुलर है , इनका गाना लोग सुनते ही मदहोश होने लगते हैं। आप सभी को बता दे की यह वीडियो सोशल मीडिया के “Worldwide records bhojpuri” नामक युटयूब चैनल पर पोस्ट किया गया है इस वीडियो पर लाखों व्युज और अब तक में 25 हजार से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं। शिल्पी राज का “बलमुआ हमार डॉक्टरवा हो” भोजपुरी गाना लोगों के दिलो में छा रहा है वही दूसरी ओर एक्टरेस सबा खान ने भी इस गाने में जोड़दार डांस किया है और इनकी ऐक्टिंग भी लोगों को खूब पसंद आ रही है। यह गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा के रख दिया है।