जंगल के कुछ उसूल होते है जो वहां हिम्मत रखता है वही जीत पाता है वरना जंगल के राजा शेर का तो राज चलता ही है । जिसकी एक गर्जना पूरे जंगल को हिला देती है और बड़े से बड़े जानवर गर्जना पर ही खुद को बचाने के लिए छिपे रहते है। वैसे शेरों से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर तो खूब देखने को मिलते है। हाल फिलहाल में कुछ ऐसा वीडियो देखने को मिला जो सबको और भी ज्यादा हैरान कर दे रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में आप एक शेरनी और एक हाथी के बीच जबरदस्त दंगल होते हुए देख पाएंगे। जिसमें शेरनी अपने से कई गुना ज्यादा बड़े हाथी का शिकार करने की कोशिश कर रही है। वीडियो ने सबको हैरान किया है। जिसमें झील किनारे पानी पीते हुए हाथी पर अचानक से एक शेरनी ने पीछे से हमला कर देती है और इस बीच दोनों में जबरदस्त लड़ाई होती है।
हाथी भी शेरनी पर अपने सूंड़ से हमला करता है और उसे अपने से दूर भगाने की कोशिश करता है। पहले तो शेरनी डर से पीछे हट जाती है, लेकिन बाद में हाथी पर दोबारा से पीछे से हमला कर देती है। काफी कोशिश के बाद हाथी शेरनी को नीचे गिरा देता है, पर शेरनी भी हार मानने वाली नहीं है। जमीन से उठकर वह हाथी पर हमला करती जरूर है। तब तक एक और शेर आ जाता है और दोनों मिलकर हाथी पर ऐसा वार करते है कि वह जमीन पर गिर जाता है और शेरनी उसके सूंड को पकड़ लेती है।
देखें वीडियो –
यह भयानक मंजर देखकर हर कोई हैरान रह गया जो यूट्यूब अकाउंट @Telly tweest पर शेयर किया गया है। वीडियो को लाखों बार देखा गया है और हजारों लोगों ने इसे पसंद करने के साथ ही इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।