सोशल मीडिया पर रोजाना जानवरों से जुड़े ढेरों विडियो देखने को मिलते हैं, लोग रोजाना जानवरों के तरह तरह के विडियो को पोस्ट कर जानवरों के खतरनाक से लेकर मजाकिया सभी तरह के हरकतो को दर्शाते है। ऐसा ही कुछ आज आप सभी को इस वीडियो में देखने को मिल रहा है जिसमें एक कुत्ता और एक बंदर के मजाकिया हरकतो को दर्शाया गया है। इस वीडियो में दुकान के बाहर एक कुत्ता बड़े ही मजे से बैठ कर आराम फरमा रहा है लेकिन बंदर ने कुत्ते को आराम करता देख उसके नजदीक जाकर अपनी दादागिरी दिखाने लगता है जिससे कुत्ता परेशान होकर बंदर के उपर भौंकने लगता है।
कुत्ते के उपर बंदर की दादागिरी
सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक कुत्ता दुकान के बाहर बड़े ही मजे में बैठा हुआ है तभी एक बंदर कुत्ते के पास जाकर उसे अपनी दादागिरी दिखाने लगता है, कुत्ता डर से उठ जाता और बंदर को देखकर तेज आवाज में भौंकने लगता है फिर बंदर कुछ देर तक कुत्ते को अपनी दादागिरी दिखाकर वहाँ से चुप चाप वापस चला जाता है, यह वीडियो देखने में काफी मजेदार लग रहा है। बंदर और कुत्ते की ऐसी हरकते देख सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब मजा लिया है, यह वीडियो देख लोगों कि हँसी का ठिकाना नही रहा है।
View this post on Instagram
आप सभी को जानकारी के लिए बता दे की यह वीडियो सोशल मीडिया पर “arvind kumarr” नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है जिसपे अभी तक में 36 हजार तक लाइक आ चुके हैं और लोगों ने इस वीडियो पे ढेरों कमेंट भी किया है, सभी लोगो को यह वीडियो देखने में बहुत ही funny लग रही हैं। इस वीडियो के कैप्शन में #funnymonkey #funnydog # funny लिखा गया है, इस वीडियो को देख कर लोग फूले नहीं समा रहे हैं। बंदर की दादागिरी लोगों को हंसते हंसते लोट पोट कर दे रही है, यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वाइरल हो रहा है।