जैसा की आप सभी जानते है कि शादी का माहौल चल रहा है जिसमें सभी लोग नाचते गाते और ढेरों मस्ती करते है। अक्सर शादी में कुछ ऐसी यादें होती हैं जिन्हें हम भुलाए नहीं भूल पाते। शादी में सभी ढोल, नगाड़े और डीजे पर डांस करते है और शादी के माहौल को खुशनुमा बनाते हैं। कुछ ऐसा ही खुशनुमा डांस आपको इस वीडियो में देखने को मिल रहा है जिसमें बहू और बेटे साथ में नाचते हुए नजर आ रहे हैं जिन्हें देख कर ससुर को भी नाचने का मन हो उठा है और वो भी अपने बहु बेटे के साथ बेजोड़ डांस कर रहे हैं।
बुढ़ापे में छाया जवानी का जोश, बहू और बेटे के साथ किया जमके डांस
आप सभी इस वीडियो में देख रहे होंगे की बेटे और बहु एक साथ शादी के बारात में डांस कर रहे हैं जिन्हें देख कर बहु के ससुर को भी डांस करने का मन हो उठा है और वो भी अपने बहु बेटे के साथ बेजोड़ डांस करने लगते हैं जिनका डांस बेटे और बहु दोनों के उपर भारी पड़ रहा है। इस बुढ़ापे में इतना बेजोड़ डांस करते देख सभी लोग हैरान है और उनके इस डांस को देख लगता है कि उनकी जवानी वापस आ गई है, इन्होने अपने मजेदार डांस से शादी के बारात में गरदा उड़ा दिया है और इस वीडियो में यह भी देखने को मिल रहा है कि कैसे इनकी बहु घूँघट में भी इतने मजेदार ठुमके लगा रही है,
बेटे बहु और ससुर ने मिल कर पूरे बारात में तहलका मचा दिया है और इस बूढ़े दादा के इस डांस को देखकर तो सभी के चेहरे पर मुस्कान आ जा रही है। ये सभी भोजपुरी गीत ” तू बन जा बालम सँपेरा ” पर डांस कर रहे हैं। इस गाने पर बूढ़े दादा पूरे जोश के साथ उछल कर नाच रहे हैं और इनके इस डांस स्टैप ने तो बवाल ही मचा दिया है, इनके इस डांस विडियो पर बहुत सारे लाइक और शेयर भी मिल रहे है, पूरे सोशल मीडिया पर बेटे बहु और ससुर का डांस बहुत ही तेजी से वाइरल हो रहा है।