जैसा कि आप सभी जानते हैं आजकल सोशल मीडिया पर शार्ट वीडियो बनाने का ट्रेंड चल रहा है, शार्ट वीडियो बनाने का क्रेज लोगों के जहन में बढ़ता ही जा रहा है, गांव हो या शहर आज हर जगह लोग वीडियो बना रहे हैं और अपना अपना टैलेंट आजमा रहे हैं, कई बार सोशल मीडिया पर शादी विवाह में हो रहे डांस के वीडियो तो कभी देवर भाभी के डांस के वीडियो देखने के लिए मिल जाते हैं, ऐसे वीडियो भी जमकर वायरल होते हैं, आज के इस वीडियो में एक देवर और भाभी का मस्त डांस देखने के लिए मिल रहा है, इस वीडियो में देवर और भाभी मिलकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं, सासू मां जब अपनी बहू को डांस करने से रोक रही है, बहू सास के साथ जो कर रही है वह देख कर लोग दंग रह जा रहे हैं।
बहू को देवर के साथ डांस करते देख सासु ने रोका, फिर बहू ने सास को दिया ठुमके का झटका
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक देवर और भाभी मिलकर भोजपुरी लोकगीत पर जबरदस्त डांस कर रहे हैं। इस वीडियो में भाभी जी पीले रंग का साड़ी पहनकर सर पर लंबा घुंघट किए जोरदार ठुमके लगा रही हैं, देवर भी सफेद रंग का शर्ट और काला जींस पहन कर भाभी के साथ कमाल का डांस कर रहा है, आसपास ढेर सारी महिलाएं मौजूद है जो देवर और भाभी का डांस देख रही हैं,
घर के अंदर से सासू मां आ रही हैं जो बहू को देवर के साथ चिपक चिपक कर डांस करते देख आग बबूला हो जा रही हैं, सासू मां बहू को देवर के साथ डांस करने से रोक रही हैं, लेकिन बहू को डांस का भूत सवार हो गया है और वह खुद को सांसों से दूर करने के लिए सासु मां को जोरदार ठुमके के झटके दे रही है, नई नवेली बहू की ऐसी हरकत देख वहां मौजूद सभी महिलाएं दंग रह जा रही हैं, भाभी जी वापस अपने देवर के साथ मिलकर कमर पर हाथ रख धमाकेदार डांस करने लग रही हैं।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दे कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “KAJAL STUDIO KARHAL” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 5.4 मिलियन व्यूज और 9.3 हजार लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, भाभी और देवर का डांस लोगों को बेहद मजेदार लग रहा है।