देश में डांस क्वीन के नाम से मशहूर हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी, सोशल मीडिया पर आग लगाती रहती है। कभी अपने डांस से तो कभी अपने कमाल की अदाओं से उनके फैंस भी उनसे अक्सर जुड़े भी रहते है। जिस तरह से सपना चौधरी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है और अपने वीडियो के माध्यम से फैंस के दिलों को धड़काती रहती है।
ऐसे में उनके फैंस को भी उनके वीडियो का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बार सपना चौधरी ने फैंस के दिलों को धड़काने के लिए सरसों के खेत को चुना है। जहां वह अपने ठुमको का ऐसा ग़दर फैला रही है कि लोग इसमें फंसे चले जा रहे है।
डांसर क्वीन सपना चौधरी हरियाणा की वह मशहूर डांसर है जिनके पग चिन्हों पर और भी डांसर चलती है। ऐसे में इनके डांस का क्रेज सोशल मीडिया पर भी काफी रहता है। लोग इन्हें फॉलो करते है और इनके जैसे डांस स्टेप करके सोशल मीडिया पर छाए रहने का मौका ढूंढते रहते है। इस बार सपना चौधरी ने सरसों के हरे भरे खेत और पीले फूलों के बीच में अपने जहरीले ठुमको का गदर फैलाया है कि लोग इसमें फंसे चले जा रहे है और इनके वीडियो को बार-बार देखने पर मजबूर हो चुके है।
सोशल मीडिया पर छाया डांस वीडियो
गुलाबी रंग का सूट पहने लंबा परांदा लगाए जब वह सरसों के खेत में पतली कमर से खिलाते बलखाते हुए ठुमके लगाती है तो यह नजारा देखकर बेचैन उनके फैंस उनके वीडियो को देखने के लिए दीवानगी दिखा रहे है। सपना चौधरी अपने जबरदस्त ठुमको और अदाओं के साथ डांस करती है तो दिल की धड़कन बढ़ जाती है और लोग बेकरारी के आलम में उनके वीडियो को देखने पर मजबूर हो जाते है।
देखें वीडियो –
View this post on Instagram
फिलहाल सरसों के फूलों के बीच में सपना चौधरी अपने ठुमको का खूब कमाल दिखा रही है। जिसे वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। सपना के इस डांस वीडियो को 1 लाख 16 हजार से अधिक लाइक आ चुके है। साथ ही लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं भी आ रहे है। सपना के इस अंदाज के लोग जमकर तारीफ कर रहे है।