आए दिन सोशल मीडिया पर सांप से जुड़े ढेरों वीडियो देखने के लिए मिलते है, जैसा कि आप सभी जानते हैं सांप एक बेहद खतरनाक और जहरीला जीव होता है, अपने भोजन की तलाश में सांप इधर-उधर भटकता रहता है साथ ही साथ दूसरे अन्य जीव जानवर भी अपना पेट भरने के लिए दूसरे जानवरों को मारने के लिए तैयार खड़े रहते हैं, ऐसे में सांप से कभी-कभी किसी जानवर का पंगा हो जाता है, हालांकि सांप के पास जहर होता है लेकिन कभी-कभी यह सांंप भी उन जानवरों के आगे फीका पड़ जाता है, आज के इस वीडियो में आप सभी को कुछ ऐसा ही देखेंगे नहीं मिल रहा है, इस वीडियो में एक कोबरा सांप कुत्ते को हल्के में लेकर कुत्ते से पंगा ले रहा है, फिर कुत्ता सांप का जो हाल कर रहा है उसे देखकर लोगों को अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं हो रहा है।
सांप ने लिया कुत्ते से पंगा फिर जो हुआ
वायरल हो रहे इस वीडियो मे 15 ऐसा हादसा दिखाया गया है जिसमें कि सांप दूसरे जानवर को हल्के में लेकर उनसे पंगा ले रहा है और उन्हें अपना शिकार बनाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन वह अन्य जानवर सांप को बुरी तरीके से मात दे रहे हैं जिसके बाद सांप हार मानकर उनसे दूर चला जा रहा है, इस वीडियो को सांप से जुड़ी ऐसी ढेरों क्लिप को जोड़कर एक बड़ा वीडियो बनाया गया है जिसमें कि सांप हर बार हार मानता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो की एक क्लिप में आप देख सकते हैं कि एक खतरनाक कोबरा सांप किसी घर में जा घुसा है जहां पर दो पालतू कुत्ते हैं, दोनों कुत्ते सांप को देखकर भौकने लग रहे हैं, सांप उन कुत्तों से बिना डरे आगे की ओर बढ़ता जा रहा है,
तभी सांप को आगे बढ़ते देख दोनों कुत्ते सांप के ऊपर झपट्टा मार दे रहे हैं और सांप को मार मार कर उसका हालत खराब कर दे रहे हैं, कुत्ता कभी सांप को अपने मुंह से दबोच रहा है तो कभी सांप को उठाकर दूर फेंक दे रहा है, सांप छटपटाता हुआ खुद को बचाने की काफी कोशिश कर रहा है लेकिन खुद को बचा नहीं पा रहा है, सांप और दोनों कुत्ते के बीच में काफी देर तक यह जंग चल रही है, दोनों एक दूसरे के ऊपर बेहद खूंखार वार करते हुए नजर आ रहे हैं, हालांकि सांप को कुत्ते से पंगा लेना भारी पड़ जा रहा है, सांप बेचारा कुछ देर बाद वहां से वापस जाता हुआ नजर आ रहा है, इस तरह से सांप कुत्ते से हार मान ले रहा है।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “The Fauna” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक मे इस वीडियो पर 1.4 मिलियन व्यूज और 7.3 हजार लाइक आ चुके हैं लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, जानवरों और सांप के बीच में हो रही इस खतरनाक जंग ने लोगों का दिल दहला कर रख दिया है।