अपने थी भूख से बेहाल मगर सांप को पिलाया पानी और उसके बाद जो हुआ – देखें वीडियो

sanp video

रोजाना सोशल मीडिया पर स्नेक रेस्क्यू से जुड़े ढेरों वीडियो देखने के लिए मिलते हैं, जगह जगह पर आज स्नेक सेवर सांप का सही सलामत रहे क्यों करने के लिए मौजूद है, लोग अब जागरूक हो रहे हैं और सांप का रेस्क्यू करने के लिए रेस्क्यू टीम को बुलाते हैं, आज के इस वीडियो में खतरनाक कोबरा सांप घर में घुस गया है, लोगों ने बताया कि यह कोबरा सांप कुछ समय पहले ही एक बिल्ली को मार कर घर में घुसा रहता है, घर अभी बन रहा है, कंस्ट्रक्शन का काम लगा हुआ है जहां ढेर सारे लेवर मौजूद है, घर के एक युवक ने सांप का रेस्क्यू करने के लिए फेमस रेस्क्युवर मिर्जा आरिफ जी को बुलाया, रेस्क्यू के दौरान सांप अपना काफी ज्यादा आक्रमक रूप दिखा रहा है जो देखने में काफी भयानक लग रहा है।

खतरनाक आक्रामक सांप का किया गया रेस्क्यू

वायरल हो रहा या वीडियो उड़ीसा का है जहां पर कंस्ट्रक्शन हो रहे घर में बोरी में रखें सीमेंट के पीछे कोबरा सांप छुप कर बैठ जाता है, सांप का रेस्क्यू करने के लिए मिर्जा आरिफ जी सही वक्त पर वहां पहुंचते हैं, सांप को बाहर निकालने के लिए सीमेंट के सभी बोरी को वहां से हटाते हैं, सांप इतना ज्यादा गुस्से में हो जाता है कि खुद ही खुद को काट लेता है, सांप मौका पाते ही भागने लगता है, स्नेक सेवर मिर्जा आरिफ जी सांप को तुरंत पकड़ लेते हैं, सांप को पकड़कर एक खाली स्थान पर लेकर जाते हैं जहां ढेर सारे लोग सांप को देखने के लिए इकट्ठा हो जाते हैं,

मिर्जा आरिफ जी लोगों को सांप से जुड़ी जानकारी देते हैं, यह बताते हैं कोबरा सांप कितना ज्यादा खतरनाक होता है, अलग अलग देशों में किस किस नाम से इस सांप को जाना जाता है, इस सांप के अंदर कौन सा जहर पाया जाता है, कोबरा सांप कब सबसे ज्यादा आक्रमण रूप धारण करता, मिर्जा आरिफ जी यह भी बताते हैं कि जितना ज्यादा इंसान सांप से डरते हैं उससे कहीं ज्यादा एक सांप इंसान से डरता है, सांप को जब खुद पर खतरा महसूस होता है तभी यह किसी को बाइट करता है।

आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “MIRZA MDARIF” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 90 लाख व्यूज और 30 हजार लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, मिर्जा आरिफ ने अपने इस कारनामों की वजह से लोगों का दिल जीत लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top