आए दिन सोशल मीडिया पर सांप और नेवले के बीच की लड़ाई के ढेरों वीडियो सामने आते रहते हैं और लोग इनके वीडियो को बहुत ही दिलचस्पी के साथ देखते हैं, जैसा कि आप सभी जानते हैं सांप और नेवले एक दूसरे के खून के प्यासे होते हैं दोनों के बीच में बेहद खतरनाक दुश्मनी होती है, दोनों एक दूसरे को कभी भी सीधी आंख से नहीं देखते हैं, दोनों के बीच इतनी दुश्मनी है कि दोनों एक दूसरे को देखते ही हमला बोल देते हैं। आज के इस वीडियो में आप सभी को सांप और नेवले के बीच की लड़ाई देखने को मिल रहा है इस वीडियो को सांप और नेवले के बीच की ढेरों लड़ाई के छोटी-छोटी वीडियो को जोड़कर एक बड़ा वीडियो बनाया गया है और दोनों के बीच की खतरनाक लड़ाई को दिखाया गया है।
सांप और नेवले के बीच की लड़ाई हो रहा वायरल
इस वीडियो में आप देख सकते हैं की घने जंगल में एक सांप रेंगता हुआ अपना भोजन ढूंढ रहा है और रेंगते हुए नेवलो कि झुंड के पास पहुंच जाता है तभी नेवलों का झुंड मिलकर सांप को घेर लिया है और सांप को घेरकर सांप का शिकार कर लिया है, इकलौता सांप ढेर सारे नेवलों के बीच में खुद को बचा नहीं पा रहा है और नेवले की झुंड में सांप मारा जा रहा है। इस वीडियो के सभी क्लिप में आप देख रहे होंगे की अक्सर नेवला अपनी बाजी जीता हुआ नजर आ रहा है क्योंकि नेवला सांप से फुर्तीला होता है जो अपने फुर्ती से सांप को हरा देता है।
आखिर सांप और नेवले के बीच में क्यो है इतनी दुश्मनी
ये सब जानते हैं कि सांप और नेवले के बीच में खतरनाक दुश्मनी होती है लेकिन आज तक किसी ने यह नहीं जानने की कोशिश की कि दोनों के बीच में इतनी दुश्मनी क्यों होती है? बहुत से लोगों का मानना है कि नेवला और सांप प्राकृतिक दुश्मन है।नेवला सांप को मारता है ताकि वह खुद जीवित रह सके और सांप नेवला को मारता है ताकि सांप जिंदा रह सके इस वजह से दोनों एक दूसरे की जान लेने पर तुले रहते हैं लेकिन वास्तविक में ऐसा नहीं है! दरअसल सांप को नेवले के बच्चों का शिकार कर अपना भोजन बनाना बेहद पसंद होता है इसलिए नेवला अपने बच्चों को बचाने के लिए सांप को मार गिराता है इसी वजह से दोनों के बीच में खतरनाक दुश्मनी चलती रहती है, मूल रूप से इनके दुश्मनी का कारण यही होता है।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दे की यह विडियो सोशल मीडिया पर “King Lion” नामक युटयूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 2. 1 मिलियन व्युज और 23 हजार लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख ढेरो कमेंट किया है, सभी को यह वीडियो बेहद खौफ़नाक लग रहा है।