पुष्पा फिल्म को रिलीज हुए साल से ऊपर जा रहा है लेकिन सोशल मीडिया पर आज भी पुष्पा फिल्म के गाने और डायलॉग पर वीडियो अपलोड हो ही रहे है। लोग इस फिल्म के गानों पर अपने डांस की आजमाइश करते नजर आ जाते है, तो इस फिल्म के डायलॉग को भी काफी कॉपी करते है और इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते है।
इसी फिल्म से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दो लड़कियों का अंदाज देखकर लोग हैरान रह गए है। लड़कियां बहने है, जिन्होंने अल्लू अर्जुन के “सामी सामी” गाने के डांस को हूबहू कॉपी की है।
“सामी सामी” गाने पर किया बहनों ने जबरदस्त डांस
वीडियो में आप देख सकते है दो बहनें जो काफी एनर्जेटिक है। एक बहन रेड कलर की साड़ी पर ग्रीन कलर का ब्लाउज पहन रखा है, तो दूसरु बहन ग्रीन टॉप और रेड लूंगी में नजर आ रही है। जैसा की फिल्म में अल्लू अर्जुन ने पहन रखा है। आप देख सकते है बैकग्राउंड में टीवी पर सामी सामी गाना बज रहा है और आगे यह दोनों बहनें हूबहू अल्लू अर्जुन के डांस स्टेप फॉलो कर रही है।
देखें वीडियो –
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेरी से पसंद किया जा रहा है। लोग इस वीडियो को पसंद करने के साथ ही दोनों बहनों की जमकर तारीफ की है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट shrijanaghimire2007 पर शेयर किया गया है। वीडियो को 5 लाख 31 हजार से अधिक लाइक आ चुके है और इस पर प्रतिक्रियाएं भी जमकर आ रही है। एक यूजर ने लिखा है सुपर, तो दूसरे यूजर ने लिखा, देखना टीवी पर मत चढ़ जाना। जैसे कई कमेंट के साथ दोनों की जमकर तारीफ की जा रही है, तो कुछ लोगों ने पूछा क्या दोनों बहने जुड़वा है।