बॉलीवुड के गाने सुनना तो आज सभी को पसंद आता है, बॉलीवुड के कुछ पुराने गाने ऐसे हैं जो एवरग्रीन है जिसे लोग सुनना और उस गाने पर डांस करना आज भी पसंद करते हैं, सन 2005 मे आई फिल्म ‘बरसात’ इस फिल्म का गाना “साजन साजन तेरी दुल्हन सजाऊंगी” अपने वक्त का सुपरहिट सॉन्ग रहा है, इस गाने को ‘अल्का याग्निक’ ने अपने बेहद सुरीली आवाज में गाया है, आज भी लोग इस गाने को खूब पसंद करते हैं, ज्यादातर शादी विवाह में लोग इस गाने पर डांस करते हुए जरूर नजर आ जाते हैं, आज के इस वीडियो में एक ऑर्केस्ट्रा की लड़की स्टेज पर बॉलीवुड के इस एवरग्रीन गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है।
आर्केस्ट्रा की खूबसूरत डांसर ने स्टेज पर किया बवाल डांस
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी का माहौल है जहां ढेर सारे लोग मौजूद हैं, स्टेज पर ऑर्केस्ट्रा की एक डांसर बॉलीवुड का एवरग्रीन गाना “साजन साजन तेरी दुल्हन सजाऊंगी” इस गाने पर जबरदस्त डांस कर रही है। इस वीडियो में लड़की सफेद रंग का स्कर्ट टॉप पहनकर स्टेज पर एक से बढ़कर एक डांस स्टेप कर रही है और अपने डांस से लोगों का दिल जीत रही है,
डांस करते हुए लड़की अपने चेहरे पर कमाल का एक्सप्रेशन भी दे रही है, इनके डांस और एक्सप्रेशन को वहां मौजूद सभी लोग लगातार देखते ही रह जा रहे हैं और इनके शानदार डांस को देख अपना दिल हार जा रहे हैं, लड़की अपने खूबसूरत अंदाज में बेहतरीन डांस कर सभी को अपनी ओर आकर्षित कर ली है और अपने डांस से लोगों का मन मोह ली है, सोशल मीडिया पर लड़की का यह डांस वीडियो लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है, लोग इनके डांस को देख इस वीडियो को लाइक करने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “reeltube” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 1 लाख 91 हजार व्यूज और 4.8 हजार लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, लड़की का डांस लोगों को बेहद रोमांचक लग रहा है।