आज सभी लोगों को पंजाबी गाने सुनना बेहद पसंद आता है और हर शादी बारात या किसी भी खुशी के माहौल में पंजाबी गाने सुनने को जरूर मिल जाते हैं, पंजाबी गाने सुनते ही लोगों के पैर थिरकने लगते है। अब सिर्फ पंजाब में ही नहीं बल्कि हर जगह आज पंजाबी गाने का ट्रेन्ड चल रहा है। आज ढेरों लोग पंजाबी गाने पर रील विडियो बनाकर शेयर करते है और रोजाना काफी तेजी से वाइरल हो रहे हैं, हाल ही में आया यह डांस विडियो भी बहुत ही तेजी से वाइरल हो रहा है इस वीडियो में एक लड़की पंजाबी गाने पर डांस कर रही है और इनका डांस लोगों को बेहद पसंद आ रहा है ।
लाल साड़ी में लड़की ने किया पंजाबी गाने पर डांस जिसे देख उड़ गए लोगों के होश
हाल ही में आया यह पंजाबी गाना ” सैयाँ ” बहुत ही ट्रेनडिंग में चल रहा है, इस गाने को “खटारी” और “आकांक्षा त्रिपाठी” ने अपनी आवाज दी है। यह गाना सोशल मीडिया पर काफी ट्रेनडिंग में चल रहा है और लोग इस गाने पर रोजाना ढेरों रील विडियो बनाकर शेयर करते हैं, ऐसे ही इस लड़की ने भी “सैंया” गाने पर डांस कर रील विडियो बनाया है जो कि लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। लड़की ने इस वीडियो में लाल रंग की साड़ी पहन कर डांस किया है और अपने इस डांस से लोगों का दिल जित लिया है। लड़की का डांस स्टैप बेहद दिलचस्प लग रहा है और लोग इस लड़की के डांस की तारीफ़ भी कर रहे हैं, इस लड़की ने अपने डांस से सोशल मीडिया पर आग लगा दिया है।
View this post on Instagram
आप सभी को बता दे की यह वीडियो सोशल मीडिया पर “Pranjal Dahiya” नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है इस वीडियो पर लाखों व्युज और अब तक में 86 हजार से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं और लोगों ने इनके डांस को देखकर “नाइस डांस “, “लुकींग ब्यूटीफूल” जैसे ढेरों कमेंट भी किये है। इस लड़की ने अपने डांस से लोगों को आकर्षित कर दिया है और अपने डांस का जलवा बिखेर लोगों को दिवाना कर दिया है, इनका यह डांस विडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वाइरल हो रहा है।