सोशल मीडिया पर हमें एक से एक वीडियो देखने को मिलते हैं। सोशल मीडिया पर डांस की एक से एक वीडियो वायरल होते रहते हैं क्योंकि लोगों को डांस का वीडियो सबसे ज्यादा पसंद आता है। वही सोशल मीडिया पर आजकल पुरानी फिल्मों के गानों का नया वर्जन काफी तेजी से प्रसिद्ध हो रहा है। इन गानों पर नए-नए समय की लड़के तथा लड़कियां तड़का देकर नए सिरे से पेश कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक क्यूट सी बच्ची पुराने समय की फिल्म को के गाने को नए तरह से पेश किया है।
क्यूट सी बच्ची ने किया गजब का डांस सोशल मिडिया पर वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि लड़की ने वाइट कलर के कुर्ते तथा बांधनी प्रिंट के सलवार और दुपट्टे के सॉन्ग जबरदस्त एक लंबी सी चोटी बनाई हुई है, और बड़े ही सॉफ्ट तरीके से पुरानी फिल्म बहार का गाना सैयां दिल में *आना रे आके फिर ना जाना रे जिसे शमशाद बेगम जी ने गाया है पर बहुत प्यारे ढंग से डांस किया है। लड़की के स्टेप्स को देखकर यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं और फ़िदा भी हो रहे हैं।
आइये देखते है वायरल वीडियो
View this post on Instagram
इस प्यारे से वीडियो को देखने के लिए इमेज सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट suman-99 पर जाना होगा इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा। वही 72000 लोगों ने पसंद किया। इसी के संग काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, वही एक यूजर ने लिखा ” ब्यूटीफुल बच्ची उसकी स्माइल बहुत प्यारी है, और व्यवहार तो एकदम कूल है ” वही दूसरे यूज़र ने लिखा हुआ ” वाओ ” इस प्रकार काफी यूज़र प्रतिक्रिया बॉक्स में उस लड़की के इस्माइल, क्यूटनेस के संग उसके डांस की सराहना करते हुए दिल वाला तथा फायर वाला इमेज भेजा।