आए दिन सोशल मीडिया पर सांप से जुड़े ढेरों वीडियो देखने के लिए मिलते हैं, जैसा कि आप सभी जानते हैं सांप एक जहरीला जीव होता है, पहले के जमाने में लोग सांप को देखते ही खतरा महसूस करते थे और उसी वक्त सांप को मार देना पसंद करते थे, सभी को पता है कि सांप इंसानों के लिए कितना घातक हो सकता है इसलिए लोग ऐसा कदम उठाते थे, पर आज के जमाने में हर एक लोग जागरूक हो गए हैं, जानवरों को मारने के बजाय उन्हें बचाते हैं और उनका सुरक्षित रेसक्यू करवाते हैं, आज के इस वीडियो में एक लड़की खतरनाक अजगर का रेस्क्यू करती हुई नजर आ रही है।
लड़की ने दिखाई अपनी बहादुरी, अजगर का किया रेस्क्यू
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रेस्क्यू टीम की एक लड़की को सांप पकड़ने के लिए फोन आया रहता है, जिसके बाद यह लड़की सांप पकड़ने के लिए अपने घर से रवाना होती है और बताए गए पते पर पहुंचती है, पते पर पहुंचने के बाद एक युवक लड़की को सांप जहां छुपा रहता है उस स्थान को दिखाता है, सांप एक सीमेंट के बने पाइप में छुपा रहता है, लड़की सांप को पकड़ने के लिए अपना औजार लेकर तैयार हो जाती है। जब लड़की पाइप के अंदर देखती है तो एक खतरनाक अजगर दिखाई देता है, अजगर कभी इधर तो कभी उधर पाइप के अंदर घूमता रहता है, लेकिन पकड़ में नहीं आता है,
सांप का खेल दिखाना पड़ा भारी
लड़की कभी पाइप के सामने खड़ी होती तो अजगर दूसरी ओर चला जाता है और जब दूसरी ओर खड़ी होती है तो अजगर सामने की ओर चला आता है, ऐसे करते हुए अजगर काफी ज्यादा लड़की को परेशान कर देता है। काफी मेहनत और मशक्कत करने के बाद अजगर बाहर निकलता है, लड़की तुरंत अजगर को पकड़ लेती है और उसे एक डब्बे में भरकर पैक कर देती है और अपने साथ सुरक्षित वातावरण में रिलीज करने के लिए ले जाती है, लड़की उसी वक्त अजगर को एक अंकुरित वातावरण में छोड़कर अजगर को एक नई जिंदगी देती है, इस तरह से लड़की एक खतरनाक अजगर का रेस्क्यू कर अजगर को उसके अंकुरित वातावरण वर्ग में छोड़ देती है, लड़की की बहादुरी देखकर लोग इनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “SAVE AVANI🌎” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक मे इस वीडियो पर 4.6 मिलियन व्यूज और 40 हजार से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, इस वीडियो में बहादुर लड़की ने अपनी बहादुरी से लोगों का दिल जीत लिया है।