“बावन गज का दामन” गाने पर रावण का जबरदस्त डांस वीडियो हुआ वायरल, वीडियो देख यूजर्स हुए लोटपोट

रावण का डांस

बीते कुछ सालों से हरियाणवी इंडस्ट्री ने अपना दबदबा पूरे भारत में हर क्षेत्र के लोगों के बीच ऐसा बनाया है कि किसी भी फंक्शन या पार्टी में बॉलीवुड गीत बजे या ना बजे लेकिन हरियाणवी गीत जरूर बजता है। हरियाणवी गाने इतने ज्यादा मजेदार होते हैं कि उन्हें सुनते यह लोगों के पैर थिरकने लगते हैं और वह डांस करने को मजबूर हो जाते हैं। फिर वह बच्चा हो जवान या फिर बूढ़ा ही क्यों ना हो? ऐसे में आसमान से उतरे रावण की क्या मजाल कि हरियाणवी गाने बजे और उनके पैर ना थिरके। जी हां शायद सुनकर आप भी सोच रहे होंगे कि हम कैसी बात कर रहे हैं लेकिन इन दिनों इसी कड़ी से जुड़ा एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अहंकारी, अत्याचारी रावण एक अलग अंदाज में लोगों के सामने नजर आ रहा है। इस रावण को देखने के बाद आपके मन में रावण को लेकर जितने भी विचार आते थे वह एकदम से बदल जाएंगे और आपको गुस्सा ना आकर इस रावण को देखने के बाद चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान होगी।

इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स है जिसने रावण का पूरा घटक लिया हुआ है और सिर से लेकर पांव तक आभूषणों में लदा हुआ है। वही बैकग्राउंड में हरियाणा का बेहद ही लोकप्रिय सॉन्ग बावन गज का दामन.. बज रहा है जिस पर रावण का गेटअप लिए हुए जबरदस्त ठुमके लगा रहा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स तो हंसी से लोटपोट हो गए हैं और इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by viral dance videos (@viral____dance)

अगर आप भी इस मजेदार वीडियो को देखना चाहते हैं तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के इंस्टाग्राम पर viral____dance नाम के आईडी द्वारा शेयर किया गया है जहां पर इस वीडियो को अब तक हजारों लोगों द्वारा देखा जा चुका है जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को पसंद किया है। इसके साथ ही साथ बहुत सारे यूजर इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया साझा कर लव इमोटिकॉन सेंड किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top