ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत जो अपनी उटपटांग हरकतों और अपने अजीबोगरीब बातों के लिए मशहूर है। राखी सावंत इस बार सोशल मीडिया पर छाई हुई है लेकिन इस बार वह ना अपनी उटपटांग बातें और ना ही अपने ड्रामा की वजह से, बल्कि इस बार वह अपनी मां के अंतिम संस्कार की वजह से खूब छाई हुई है और लोग उनके मां के अंतिम संस्कार से जुड़ी खबरें देखना चाह रहे है। इसी वजह से उनकी चर्चाएं हो रही है।
राखी की मां के अंतिम संस्कार में रश्मि देसाई और फराह खान
राखी सावंत आज अपनी मां को अंतिम विदाई दे रही है। उनकी मां काफी लंबे समय से बीमार चल रही थी। जिसके ठीक होने की अक्सर व दुआएं मांगती रहती थी और कभी भी किसी मंदिर या कहीं पहुंची थी तो अपनी मां के लिए है दुआएं मांगती थी। आज राखी सावंत की मां के अंतिम संस्कार में फराह खान और रश्मि देसाई भी पहुंची।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
राखी सावंत दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है राखी ने कल अपनी एक पोस्ट भी लिखी, आज मेरी मां का साया सर से उठ गया या मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं बचा.. आई लव यू मां आपके बिना कुछ नहीं रहा अब, कौन मेरी पुकार सुनेगा या कौन मुझे गले लगाएगा मां…अब मैं क्या करूं कहां जाऊं, आई मिस यू..
View this post on Instagram
राखी सावंत की मां के अंतिम विदाई में रश्मि देसाई भी पहुंची तो फराह खान भी पहुंची। जिन्होंने राखी सावंत को गले लगाकर उन्हें हिम्मत बधाई। वायलल वीडियो में आप देख सकते है राखी सावंत के मां के अंतिम विदाई में उनके पति आदिल खान दुर्रानी भी उनके साथ साथ नजर आए। राखी सावंत का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर viral bhayani नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। 46 हजार से अधिक लाइक आ चुके है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग राखी सावंत के इस दुख में उनका साथ देते हुए, उन्हें हिम्मत भी बधाई और उनकी मां के लिए दुआएं भी की।