सोशल मीडिया कैसा प्लेटफार्म है जहां पर जानवर से जुड़ी लड़ाई की वीडियोस खूब वायरल होते रहते हैं कोई कोई वीडियो ऐसा होता है इसे देख हमारे पसीने छूट जाते हैं ऐसा ही एक वीडियो खतरनाक अजगर और खूंखार एलीगेटर की लड़ाई का वीडियो सामने आ रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि खूंखार एलीगेटर जमीन पर किस तरह अपने शिकार के लिए घूम रहा है. एलीगेटर के खोज में उसके सामने एक विशालकाय 10 फीट का अजगर सामने आता है. ऐसा खतरनाक अजगर आपने अपने जीवन में कभी नहीं देखा होगा. एलिगेटर उसे अजगर को आसानी से शिकार करना चाहता है।
अजगर और एलिगेटर की लड़ाई का वीडियो वायरल
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एलीगेटर उस विशाल अजगर को अपने जबड़े में दबोच की कोशिश करता है. वैसे ही उसे आभास हो जाता है कि मैंने गलत जानवर से पंगा ले लिया है. क्योंकि जैसे एलीगेटर अजगर के ऊपर हमला बोलता है वैसे ही अजगर हमलावर शुरू कर देता है लेकिन बाद में अजगर को एलीगेटर के सामने हार माननी पड़ती है. और बेचारे अजगर को अपनी जान गंवानी पड़ती है. एलीगेटर अजगर को निगल जाता है।
आपकी सोशल जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो यूट्यूब पर @Dalta factz नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. एलीगेटर के इस वीडियो ने सबका दिल दहला दिया है। और यह वीडियो इंटरनेट पर बहुत यूजर द्वारा देखा जा चुका है। अब तक इस वीडियो को बहुत ज्यादा लोग पसंद भी कर चुके हैं।
इसे भी जानिए
हल्के में ले रहा था छिपकली को सांप, छिपकली ने दिया मुँह तोड़ जवाब
नोट – यह सभी जानकारी न्यूज़ साइट के माध्यम से प्राप्त की गई है indiajago.com इसकी कोई पुष्टि नहीं करता फोटो का स्रोत गूगल है।