आजकल तो डांस एक ऐसा क्रेज बनता चला जा रहा है जिससे जुड़े लोग अक्सर अपने डांस के वीडियो बनाते है और शेयर करते है। अब तो शादी विवाह में होने वाले डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिलते है। ऐसे में इस समय शादी का सीजन चल रहा है और डांस के वीडियो की तो भरमार है। खूबसूरत से खूबसूरत डांस वीडियो देखने को मिल जाते है। इसी कड़ी में एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भाभी जी की एनर्जी देखकर अच्छे अच्छों के होश उड़ चुके है।
डीजे फ्लोर पर भाभी जी ने एनर्जी के साथ लगाएं अपने डांस का तड़का
सोशल मीडिया पर छाया हुआ इस डांस वीडियो में आप देख सकते है एक भाभी जी जिन्होंने हरे रंग की साड़ी पहन रखी है। वह शादी के फंक्शन में पहुंची है। जहां डीजे फ्लोर पर और भी महिलाएं डांस कर रही है। आप देख सकते है चारों तरफ लोगों की भीड़ है लोग अपने-अपने अंदाज में मस्त है, तो कहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो डीजे फ्लोर से नीचे ही झूमते हुए नजर आ रहे है।
तभी अचानक डांस का कीड़ा रेंग रहे भाभी जी में, जो सीधे स्टेज पर पहुंचती है और बिना किसी की परवाह किए हुए बीच में जबरदस्त तेजी के साथ कमाल के ठुमके लगाने लगती है।
भाभी जी की एनर्जी और ठुमके का असर ऐसा होता है कि उन्हें देखते ही और लोग रुक जाते है और उनके डांस को एंजॉय करने लगते है। भाभी जी भी फुल एनर्जी में है और डांस के मूड में है। वह उनके अंदाज और एक्सप्रेशन को देख कर ही पता चल जा रहा है।
View this post on Instagram
मीडिया पर भाभी जी का यह अंदाज और डांस दोनों ही छाया हुआ है। उनके इनर्जी और उनके डांस मूव लोगों को पसंद आ रहे है। कमाल के एनर्जी के साथ उनका अंदाज सोशल मीडिया पर छा चुका है। इस डांस वीडियो को wedus.in नमके इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे 86 हजार से अधिक लाइक आ चुके है और लोग भाभी जी के डांस की तारीफ कर रहे है।