एक सुंदर पति-पत्नी को काला बच्चा हुआ… पति ने गुस्से में पूछा- तू गोरी मैं गोरा.. तो फिर

आज लोग ज्यादातर अपना समय अपने मोबाइल में बिताते हैं, जब भी लोग अपना कामकाज करके थोड़ा फ्री हो जाते हैं तो हाथ में मोबाइल लेकर खिट पिट करने लगते हैं और अपने मनोरंजन का सहारा सिर्फ अपने मोबाइल को ही समझते हैं, रोजाना आप सभी मोबाइल पर तो कई सारी चीजें देखते होंगे, लेकिन आज आप सभी को हंसने हंसाने के लिए कुछ मजेदार चुटकुला पढ़ने के लिए मिल रहा है, यकीनन आप सभी को चुटकुला पढ़ना तो काफी मजेदार लगता होगा, चुटकुला एक ऐसी चीज है जो हर एक लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला देती है, साथ ही साथ लोगों का दिल खुश कर देती है। आज बिना किसी किताब के आप सभी के मोबाइल पर यह मजेदार चुटकुला पेश है, जिसे पढ़कर आपका दिल खुश हो जाने वाला है, तो आइए बढ़े हम मजेदार चुटकुले की ओर—

टीचर- बताओ, “आई लव यू” का आविष्कार किस देश में हुआ है?
छात्र- चीन में…
टीचर- वो कैसे?
छात्र- इसमें सारे चाइनीज गुण हैं…..
ना कोई गारंटी ना कोई वारंटी….
चले तो चांद तक न चले तो शाम तक!

दो आलसी कंबल ओढ़ कर सो रहे थे…. तभी एक चोर आया… और कंबल लेकर भाग गया….
पहला आलसी पड़े पड़े बोला- पकड़ो पकड़ो…
दूसरा आलसी- रहने दे, जब तकिया लेने आएगा तब पकड़ लेंगे!

एक सुंदर पति-पत्नी को काला बच्चा हुआ…
पति ने गुस्से में पूछा- तू गोरी मैं गोरा.. तो फिर बच्चा काला कैसे हुआ?
चालाक पत्नी- जानू, आप भी गरम थे… मैं भी गरम हो गई थी… बच्चा जल गया होगा!

एक औरत को हॉस्पिटल में डिलीवरी के लिए ले आया गया….
डॉक्टर- क्या आप बच्चे के बाप को डिलीवरी के समय अपने पास देखना चाहती हैं?
औरत- हां देखना तो चाहती हूं…. लेकिन मैं ऐसा कर नहीं सकती हूं….
डॉक्टर- क्यों?
औरत- मेरे पति उस आदमी को पसंद नहीं करते।

jokes

टीचर- “खुशी का ठिकाना ना रहा” इस मुहावरे का क्या मतलब है?
बच्चा- खुशी घरवालों से छुपकर रोजाना अपने बॉयफ्रेंड से मिलने जाती थी…. एक दिन उसके पापा ने उसे बॉयफ्रेंड के साथ देख लिया… और खुशी को घर से निकाल दिया…. अब बेचारी खुशी का ठिकाना ना रहा!
टीचर बेहोश!

चोर ने एक आदमी को बाजार में घेर लिया….
आदमी- मुझे घर जाने दो
चोर- तेरी जेब में जितना भी पैसा है सब निकाल कर दे दे..
आदमी- भाई साहब जेब तो खाली है… कहो तो Paytm कर दूं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top