सोशल मीडिया पर सांस से संबंधित काफी वीडियो जाते रहते हैं, वैसे तो सांप का नाम सुनते ही हर व्यक्ति भयभीत हो जाता है उस से दूरी ही बनाए रखना चाहता है, क्योंकि सांप की कई प्रजातियां ऐसी होती है जो कि अगर एक बार भी किसी व्यक्ति को काट ले तो जीवन उसका बचना मुश्किल होता है, इसी के साथ एक बात और प्रचलित है कि कमजोर को ताकतवर हमेशा दबाता है। हम लोगों ने वीडियोस में कई बार देखना है कि छोटे जानवरों को बड़े जानवर आराम से शिकार बना लेते हैं।
एका-एक भीड़ गए आपस में दो सांप
जानवरों से संबंधित जब भी सोशल मीडिया पर कोई वीडियो आता है तो अक्सर उसमें सांपों की लड़ाई दिखाई जाती है। पर कहते हैं ना जब इंसानों में भाईचारा नहीं तो जानवरों में कैसे होगा। वायरल वीडियो कुछ इसी तरह है जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है इसमें एक सांप की लड़ाई दूसरे सांप के संग है।
सांपो के जबरदस्त लड़ाई का वीडियो वायरल
वीडियो में दिखाया गया है कि एक साथ आराम से कहीं जा रहा है। तभी दूसरे साथ की निगाह उस पर पड़ती है जो कि खुद भी खाने की तलाश में कहीं निकला है। पर कहते हैं ना जब अपने पेट का सवाल हो तो किसी को भी कोई अपना नहीं समझता इस वजह से वह दोनों के बीच में लड़ाई हो जाती है। और उसी लड़ाई के दौरान एक शाम दूसरे सांप को जिंदा निगल भी जाता है। वाकई या वीडियो काफी ज्यादा हैरानी भरा है।
आइये देखते है वायरल वीडियो
इस हैरानी भरे वीडियो को हम यूट्यूब अकाउंट के पेज @ojatro पर देख सकते हैं इन दिनों में इस सांप ने सबका दिल दहला दिया है इस वीडियो को अभी तक 24 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा तथा 23000 से ज्यादा लोगों ने पसंद भी किया वही कमेंट सेक्शन में ज्यादातर लोगों ने वह भी तथा हैरानी वाला इमोजी बनाकर सेंड भी किया