आज के समय में जहां लोग सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म का अच्छा खासा उपयोग करते है। वही अपनी खूबसूरत अदाओं के साथ अपनी खूबसूरत से टैलेंट से लोगों को अवगत करवाने के लिए इसका भरपूर उपयोग भी करते है। इसी कड़ी में एक भाभी जी अपने खोइया डांस से लोगों का दिल तो जीत ही रही है, लेकिन अपने डांस का टैलेंट लोगों तक पहुंचाते हुए लोगों के दिल में अपने लिए एक खास जगह भी बना रही है।
भोजपुरी गाने “साजन मौज बड़ी है” पर नई बहू का खोइया डांस
सोशल मीडिया पर एक वीडियो आप देख सकते है जिसमें ब्लू कलर का साड़ी और गोल्डन ब्लाउज पहने नई नवेली दुल्हन कमर में कमरबंद डाले हुए जब ठुमके लगाती है तो जैसे जैसे ठुमके निकलते है वैसे-वैसे दिल की धड़कन भी बढ़ती है। आप देख सकते है लाजवाब ठुमको के साथ अदाएं दिखाते हुए, नई बहू आंगन में झूम रही है और उनके डांस को देखने के लिए वहां महिलाओं और बच्चों की भी भीड़ लगी हुई है।
इस भीड़ के बीच में जब नई नवेली दुल्हन का ठुमका निकलता है तो हार्ड बिट वैसे ही बढ़ रहते है और भोजपुरी गाने पर तो बात ही मत पूछिए, एनर्जी ऐसी है कि अब देख कर देखते ही रह जाएंगे।
देखें वीडियो –
इस खूबसूरत से नई बहू के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जिसे यूट्यूब अकाउंट RN Entertain पर शेयर किया गया है। खूबसूरत से डांस वीडियो को 13 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके है और 30 हजार से अधिक लोगों ने देखते हुए नई बहू के डांस की तारीफ की है।