सोशल मीडिया जहां पर कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते है जो खूब हंसाते है, लेकिन हां कुछ हैरान भी करते है। वैसे पति पत्नी से जुड़े वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते है। जिसमें कभी-कभी वे दोनों डांस करते नजर आते है, तो कभी हल्की-फुल्की नोंकझोंक।
पति और पत्नी से ही जुड़ा यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक शराबी पति के शराब और को कैसे छुड़ाएं, नशे को कैसे उतारे अनेकों सवाल के जवाब आपको मिलेंगे, जो अपने पति के नशे से परेशान हो चुकी हैं उनके लिए यह वीडियो काफी मजेदार होने वाला है।
दरअसल जब पत्नी को पता चलता है कि उसका पति नशे में है तो फिर वह कुछ ऐसा काम करती है जिससे उसके पति का सारा नशा गायब हो जाता है। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है। एक शख्स पानी में बैठा है और वही उसकी वाइफ कुछ पत्ते लेकर उस शख्स के सिर पर मार रही है, फिर उससे पानी में डूबा भी देती है यही प्रक्रिया पर कई बार कर रही है।
नशा उतारने का पत्नियों वाला जुगाड़
La cura para dejar de tomar pic.twitter.com/U7cj5cCwo9
— El Chiki (@Elchiki_hn) January 27, 2023
ऐसा लग रहा है पत्नी इस तरीके से अपने पति का नशा उतार रही है।इस वीडियो को टि्वटर हैंडल EI Chiki नाम की आईडी से पोस्ट किया गया है और स्पेनिश भाषा में लिखा- “नशा छुड़ाने का उपाय” इस वीडियो को 56 हजार से अधिक दूर जा चुके हैं और 1000 से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक करने के साथ ही इसे मजेदार वीडियो बताया है।