नाग को मारा शख्स तभी नागिन ने बदला रूप और लिया जबरदस्त बदला

viral video

जिस तरह से इंसानों को जीने का पूरा हक है उसी तरह से जानवरों को भी अपने वातावरण में जीने का पूरा हक है, न जाने क्यों यह इंसान कभी-कभी जानवरों के लिए खतरा बन जाते हैं, बेजुबान जानवर खतरनाक तो होते हैं लेकिन इनसे भी ज्यादा कभी-कभी इंसान खतरनाक साबित हो जाते हैं, आज का यह वीडियो एक जीता जागता उदाहरण है, इस वीडियो में गांव के कुछ लोग नाग नागिन के जोड़े को देखकर नाग को भाले से मार डालते हैं, नागिन को भी चोट पहुंचाते हैं, जब नागिन खुद के बचाव के लिए छुप जाती हैं तो गांव वाले रेस्क्यू टीम को फोन कर बुलाते हैं।

भाले से वार कर नाग को मारा, नागिन को पहुंचाया चोट

यह हादसा ग्राम बघारे गांव का है जहां पर गांव के लोग एक घर में नाग नागिन के जोड़े को देखकर उन्हें मारने की कोशिश करते हैं, उनके ऊपर बुरी तरह से भाले से वार करते हैं, ऐसे में नाग अपनी जान गवा देता है और नागिन किसी भी तरह खुद की जान बचा लेती है लेकिन नागिन को भी फन पर काफी गहरा चोट आ जाता है, गांव वालों ने जब नागिन को पकड़ने मे हार मान लिया तो रेस्क्यू करने के लिए रेस्क्यू टीम को बुलाया, सही वक्त पर रेस्क्यू टीम वहां पहुंचती है और नागिन को खतरनाक गांव वालों से बचाकर लाती हैं।

viral video

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक नाग जिसपर दो भाले से वार किया गया है और वह मर चुका है, नागिन जो करकट के नीचे लोगों के डर से दीवाल में छुप कर बैठी है, स्नेक सेवर बड़ी सावधानी के साथ नागिन को वहां से बाहर निकाल रहा है, नागिन काफी ज्यादा गुस्से में नजर आ रही है और लगातार खुद के बचाव के लिए वार कर रही हैं, नागिन को ऐसा लग रहा है जैसे कि गांव वालों की तरह स्नेक सेवर भी उसे मारने आया है लेकिन बेजुबान को यह क्या पता की उसे कोई बचाने आया होता है, अंत में स्नेक सेवर नागिन को सही सलामत पकड़कर एक थैले में पैक कर रहा है और नाग को उसी गांव के खेत में लेजाकर लाल कपड़े में बांधकर दफना रहा है।

nag nagin
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें की वीडियो सोशल मीडिया पर “vishal snake saver” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 6.6 लाख व्यूज और 4.4 हजार लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है और कमेंट में गांव वालों के ऊपर काफी ज्यादा गुस्सा जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top