आज के युवाओं में स्टंट को लेकर काफी जोश भरा है। आप सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म पर अक्सर युवाओं के स्टंट के वीडियो देखते ही होंगे। ऐसा नहीं है कि इस सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म पर केवल युवा ही अपने स्टैंड का कमाल दिखाते है। कभी कभी कुछ उम्र दराज के लोग भी अपने स्टंट से लोगों को चौंका देते है। फिलहाल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक स्टंट से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें एक शख्स का स्टंट करना उस पर ही भारी पड़ जाता है।
यूपी के मुरादाबाद से एक स्टंट का वीडियो सामने आया है। जिसमें स्टंट बाजी करने का दंड भी भुगतना पड़ता है। दरअसल एक ताजा वीडियो देखने को मिला है जो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में आप एक युवक को कार पर स्टंट करते हुए देख सकते है। लेकिन मामला यहां और भी गंभीर हो जाता है जब वीडियो पुलिस के हाथ लग जाता है।
देखें ये वायरल वीडियो
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा गया जिसमें कार से स्टंट करते हुए मुरादाबाद के मैनाठेर थाना क्षेत्र के रहने वाले अदनान नाम के एक युवक को देखा गया। यह युवक हर्बल पार्क स्थित कार को तेज रफ्तार में लाकर एकदम से ब्रेक लगाकर फिल्मी स्टाइल में सड़क पर घसीट दिया। जिससे कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी, जिसके बाद इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दिया गया।
पुलिस का नहीं रहा खौफ स्टंट बाजों पर
पुलिस का भी खौफ नहीं है इन स्टंट बाज पर, जो अक्सर अपने कोई ना कोई वीडियो शेयर कर ही देते है। जैसा कि आप देख सकते है इन युवाओं के अंदर का डर खत्म हो गया है। स्टंटबाजी में वह अपनी जान भी जोखिम में डालते ही है, दूसरों की जान के लिए भी खतरा साबित हो जाते है। यही नहीं यातायात के नियमों को तो वह ताख पर रख डाले है। उसका पालन करते नहीं और ना ऐसे वीडियो शेयर करने में डरते है।