वैसे तो मॉडलिंग की दुनिया में तरह-तरह के मॉडलर है, जिसमें से कई तो अपनी खूबसूरती के बल पर तो कई खूबसूरती के साथ-साथ अपने अजीबोगरीब ड्रेसेस की वजह से ही चर्चा का विषय बने रहते हैं। इन्हीं में एक अमेरिकन मॉडलर है गिगी हदीद जिन्हें लोग गिगी उपनाम से भी जानते हैं। उनकी गिनती विश्व के 50 मॉडलर्स में से की जाती है, उन्होंने सर्वप्रथम 1997 में मॉडलिंग की शुरुआत की। वह बेहद खूबसूरत है उनकी आंखें नीली हरी हैं। आज के इस वीडियो में एक लड़की मॉडलिंग के चक्कर में रजाई लपेट के चल गयी मॉडल जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
फैशन शो में रजाई लपेट के चल गयी मॉडल
अभी उनका एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह फैशन शो में शामिल होने के लिए बेहद अजीब ड्रेस को पहनकर आई। जहां उन्होंने ब्राउन कलर का टाइट ड्रेस अंदर पेंट और टी शर्ट टाइप का पहना था। वही उसके ऊपर कुछ ज्यादा ही ढीला आगे से खुला हुआ गाउन पहना था। जहां उन्हें टाइट ड्रेस पहनकर चलने में तकलीफ हो रही थी वही लेयर वाले ओपन गाउन को देखकर बड़ा ही अजीब लग रहा था।
आइये देखते है वायरल वीडियो
इस वीडियो को हम सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट stylecollective पेज पर देख सकते हैं। इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा।वही 46 मिनियन लोगो ने पसंद भी किया। इसी के संग काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए लिखा ” फिर से बोरिंग ड्रेस पहनी गिरी ने ” वही दूसरे यूजर ने लिखा ” अच्छा तो है पर भारी बहुत है ” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ” यह ड्रेस गाला मीट मे कार्डियट्स के ड्रेस की याद दिलाता है ” इस तरह से काफी लोगों ने ड्रेस को अच्छा बताया तो किसी ने बुरा बताया।
View this post on Instagram