जैसा कि आप सभी जानते हैं आजकल सोशल मीडिया पर शॉर्ट वीडियो बनाने का ट्रेंड चल रहा है, हर एक लोग आज जमकर वीडियो बना रहे हैं और अपना अपना टैलेंट आजमा रहे हैं, सोशल मीडिया पर लोगों का सबसे ज्यादा पसंदीदा डांस वीडियो ही होता है, डांस मनोरंजन का एक अच्छा जरिया है इसलिए ज्यादातर लोग डांस वीडियो बनाना और डांस वीडियो देखना पसंद करते हैं, बेशक आप सभी ने हरियाणवी गाना “मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी” यह गाना तो सुना ही होगा, इस गाने में “प्रांजल दहिया” ने कमाल का डांस किया है और इस गाने को “जी.डी कौर” ने अपनी आवाज दी है, आज के इस वीडियो में एक लड़की इस गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है।
प्रांजल दहिया के गाने पर लड़की का डांस हुआ वायरल
रोजाना सोशल मीडिया पर हरियाणवी गाने से जुड़े ढेरो डांस के वीडियो वायरल होते हैं, वायरल हो रहे ढेरों वीडियो में से यह एक वीडियो भी है जिसमें की एक लड़की हरियाणवी गाना “मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी” इस गाने पर जबरदस्त डांस कर रही है। इस वीडियो में लड़की लाल रंग का डिजाइनर लहंगा टॉप पहनकर अपने छत पर एक से बढ़कर एक डांस स्टेप कर रही है, लड़की कुछ-कुछ डांस स्टेप प्रांजल दहिया के डांस स्टेप से मैच करता हुआ कर रही है, लड़की का एक-एक डांस स्टेप बेहद दिलचस्प लग रहा है, लड़की अपने सभी डांस स्टेप को बखूबी कर रही है,
इनके हर एक डांस स्टेप में काफी ज्यादा परफेक्शन और क्लेरिटी भी नजर आ रहा है, डांस करते हुए लड़की अपने खूबसूरत चेहरे पर एक्सप्रेशन भी दे रही है, इनका एक्सप्रेशन देखकर लोग अपना दिल हार जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग इनके डांस की तारीफ पे तारीफ किए जा रहे हैं, इनका डांस लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है, लड़की इतना बेहतरीन डांस कर रही है कि लोग इनके डांस वीडियो को बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “Dance with Alisha” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 1.4 लाख व्यूज और 2.6 हजार लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, लड़की का डांस लोगों का दिल छू रहा है।