सोशल मीडिया पर हमें कुछ ना कुछ अनोखा और अलग देखने को मिल ही जाता है, जो यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खींच लेते है और यह वीडियो अलग होने की वजह से कम वक्त में वायरल भी हो जाते है। इनकी चर्चाएं भी होने लगती है और अगर यह वीडियो इंसान के साथ जानवरों से भी जुड़ा हो, तो फिर पूछिए ही मत क्योंकि इंसान और जानवरों की दोस्ती तो सब ही जानते है। तो वही इंसान और जानवरों की दुश्मनी के विषय में भी लोगों को पता है।
कभी-कभी राह चलते जानवर भी कब हमला कर दे और जान के दुश्मन बन जाए, कोई नहीं जानता ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है वायरल हो रहे वीडियो में, लेकिन यहां गलती किसी जानवर की नहीं इंसान के व्यवहार की है। जिसने जैसा व्यवहार जानवर को दिया वापस बदले में वैसा ही व्यवहार उसे मिला।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है एक सांड़ सड़क पर घूम रहा था, तभी बिना किसी मतलब के सड़क पर चलने वाली भीड़ के बीच से एक शख्स निकल कर आता है और सांड़ के पीठ पर मारता है। जिसके कारण सांड़ और भी तेजी से भागने लगता है। भागते दौरान उसके गले में लगी रस्सी भी पीछे-पीछे घीसटाता चला जाता है। जो एक शख्स के पैर में फंस जाता है। जिसके बाद वह भी सांड़ के साथ घसीटने लगता है जिसे देखकर वहां सब हैरान हो जाते है।
Instant Karma pic.twitter.com/Z1YgIwKvW7
— Professor ngl राजा बाबू 🥳🌈 (@GaurangBhardwa1) February 27, 2023
काफी कोशिश के बाद कहीं जाकर उससे उस लड़के को अलग किया जाता है। वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर लोग इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे है तो कुछ लोग तो इसे कर्मा भी बता रहे है। किए गए काम का तुरंत फल मिलना इसी को कहते है। बिना वजह किसी को परेशान करने का फल ऐसा ही होता है। यह वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर प्रतिक्रिया भी दे रहे है।