इंसान हो या जानवर बगैर पानी के कोई भी जिंदा नहीं रह सकता है, पानी की अहमियत हमारी जिंदगी में कितना ज्यादा है यह बात शायद हम कभी बयां नहीं कर सकते है, अब गर्मियों का सीजन आ गया है लोग पानी के बिना चंद घंटे भी नहीं गुजार पा रहे है, इतनी भीषण गर्मी पड़ रही है कि लोगों को पल-पल पानी की जरूरत पड़ रही है, इतनी गर्मी में जब इंसानों का इतना बुरा हाल है तो सोचिए उन जानवरों का क्या हाल होगा जो दूर रेगिस्तान या ऐसे जंगल में रहते हैं जहां पर आसपास में पानी देखना भी सपना हो? प्यास लगने पर कोई भी इंसान या जानवर त्राहि-त्राहि होने लगता है, आसपास तब कुछ भी नहीं नजर आता है बस मन में पानी का आस लगा रहता है, आज का यह वीडियो कुछ ऐसा है जो लोगों को भावुक कर दे रहा है, आज के इस वीडियो में एक प्यासा भेड़िया दर-दर पानी ढूंढ रहा है तभी एक शख्स प्यासे भेड़िए को पानी पिलाता हुआ नजर आ रहा है।
रेगिस्तान में प्यासे भेड़िए को शख्स नें पिलाया पानी
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक भेड़िया रेगिस्तान की रेत पर दूर से दौड़ता हुआ किसी शख्स के पास आ रहा है, शख्स अपने फोन के कैमरे में भेड़िए के इस दौर को रिकॉर्ड कर रहा है, जैसे ही भेड़िया शख्स के करीब आ रहा है वैसे ही शख्स भेड़िए को एक बोतल से पानी पिलाने लग रहा है, यह देख कर ये बात साफ समझ में आता है कि भेड़िया काफी ज्यादा प्यासा है, दरअसल भेड़िए का इस तरह से शख्स के करीब आने का असली वजह सिर्फ और सिर्फ पानी है, भेड़िया पानी की तलाश कर रहा है जब एक शख्स के पास भेड़िए को पानी दिखा तो वह दौड़ा दौड़ा शख्स के पास आकर अपनी प्यास बुझाने लग रहा है। शख्स भेड़िए को पानी पिलाने के बाद उसके शरीर को ठंडक देने के लिए शरीर पर पानी का छिड़काव कर रहा है, जिससे भेड़िया काफी ज्यादा खुश हो रहा है, यह वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है,
Nothing can be more satisfying than this. Giving water to a thirsty wolf in a desert😊😊 pic.twitter.com/3UPpMsziz2
— Susanta Nanda (@susantananda3) April 11, 2023
इस वीडियो को देखकर लोगों को पानी की अहमियत का एहसास हो रहा है, अगर आपको भी पानी की अहमियत का एहसास हो रहा है तो आप भी पानी का बचाव करें, बेवजह का पानी ना गिराए साथ ही साथ इतनी भीषण गर्मी में ऐसे मासूम जानवरों को पानी पिलाते रहे।