सोशल मीडिया पर आजकल शादी के सीजन में एक से एक डांस देखने को मिल रहा है। जिसमें कई बार लोग जोड़ी बनाकर भी डांस करते नजर आ रहे हैं, जैसे मां बाप का , भाई का दोस्तों के संग या फिर बहन का बहन के संग, पर अभी सोशल मीडिया पर एकदम जबरदस्त वायरल हो रहा है जिसमें एक मां ने करीब 5-6 साल की बच्ची के संग जबरदस्त डांस का परफॉर्मेंस दिया है। वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि शादी समारोह में डीजे बज रहा है, और उसमें एक मां जिसने साड़ी पहन रखी है और एक उसकी 5 साल की बेटी जिसने काफी फ्रिल वाली फ्रॉक पहन रखी है। डांस करने के लिए आती है। वही रिमिक्स गाने डीजे पर बज रहे हैं पहला गाना सोल्जर फिल्म का है ” तेरी चाल बल्ले बल्ले तेरी ” इस डांस कार्यक्रम में दोनों माँ बेटी की जोड़ी का डांस में तालमेल है, वही गाना इतना तेज है, पर वह दोनों डांस करने में इतनी मस्त है, और उनके स्टेप भी एकदम मेल खा रहे हैं।
तभी गाने के बोल बदल जाते हैं कभी खुशी कभी गम का गाना साजन जी घर आए बजने लगता है , इस पर भी दोनों मां बेटी गजब का डांस कर रही होती है कि तभी तीसरा गाना लगावे ला तू लिपिस्टिक भोजपुरी गाना बजने लगता है। इस गाने के रीमिक्स पर दोनों मां बेटी का गजब का डांस जिसने देखा वह भी पछताए और जिसने ना देखा उस वह भी पछताए।
माँ बेटी की जोड़ी ने मचाया धमाल सोशल मिडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस गजब का डांस देखने के लिए हमें सोशल मीडिया के यूट्यूब अकाउंट के पेज Budding Bloosam जाना होगा। इस वीडियो को 11 लाख लोगों ने देखा। वही 16000 लोगों ने पसंद किया। इसी के संग काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की,एक यूजर ने लिखा “ऐसा मां बेटी के तालमेल पर डांस मैंने आज तक नहीं देखा” वही दूसरे यूजर ने कहा” वाकई यह वीडियो काफी ज्यादा सुंदर है” इसी के संग काफी लोगों ने कमेंट बॉक्स में उन दोनों मां बेटी के लिए ताली वाला तथा हार्ड वाला इमोजीस बनाते हुए जबरदस्त इस वीडियो की सराहना की।