सोशल मीडिया पर आजकल हमें एक से एक कलाकारी देखने को मिलती रहती है, वही सोशल मीडिया भी प्रतिभागियों के कलाकार को उजागर करने में सहायता प्रदान करता है। जब तक किसी भी कलर में प्रतिस्पर्धा ना हो उस कला का कोई मतलब नहीं रहता। ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें माँ बेटी ने किया जबरदस्त डांस करते हुए अपने डांस टैलेंट को दिखा रही हैं।
फाल्गुनी पाठक के गाने पर माँ बेटी ने किया जबरदस्त डांस
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि लड़कियों के सफेद कलर का पूरा आउट फिट पहना हुआ है। और जबरदस्त तरीके से फाल्गुनी पाठक द्वारा गाया गाना मैंने पायल है जो छनकाई, फिर क्यों ना आया तू हरजाई पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं,। जिस तरह से उनके ड्रेस का कलर सफेद है उनकी खूबसूरती को देखकर लग रहा है कि जैसे चांद खुद उतर आया हो और इस गाने पर नृत्य कर रहा हो। वही उन दोनों लड़कियों की हंसी भी काफी प्यारी है, यूजर उनके डांस को देखकर उन पर फिदा हुए जा रहे हैं।
माँ बेटी ने किया जबरदस्त डांस वीडियो वायरल
View this post on Instagram
इस प्यारे से वीडियो को देखने के लिए हमें सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट @danceoftelent पर जाना होगा इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा वही 15. 6 हजार लोगों ने पसंद भी किया। उसमें काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की,एक यूजर ने लिखा ” बहुत सुंदर आपका परफारमेंस था मैं तो फिदा हो गया ” वहीं दूसरी यूजर ने लिखा “नाइस ” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा” यह मेरा पसंदीदा गाना है ” इस प्रकार काफी लोगों ने प्रतिक्रिया बॉक्स में उन दोनों लड़कियों की सुंदरता के साथ उनके डांस की बढ़ाई करते हुए हार्ड वाला तथा फायर वाला इमोजी सेंड किया।