आज के समय में छोटे बच्चे इतने टैलेंटेड होते है कि आप भी देख कर हैरान हो जाएंगे। वैसे छोटे बच्चों से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिलते है। कभी-कभी तो टैलेंट का वह नजारा देखने को मिल जाता है जिसे देखकर बड़े से बड़े लोगों की भी आंखें चौंधिया जाए।
ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिल रहा है इस वीडियो में, जो इस समय सोशल मीडिया पर धूम मचाए हुए है। इस वीडियो में आप एक छोटी सी बच्ची को कच्चा बादाम गाने पर डांस करते हुए देखेंगे। वैसे तो यह गाना काफी पुराना हो चुका है लेकिन आज भी इस बच्ची का इस गाने पर डांस देखा गया, जो किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है और बच्ची का अंदाज ऐसा कि दिल खुश हो जा रहा है।
कच्चा बादाम गाने पर बच्ची ने किया जबरदस्त डांस
वायरल हो रहे है वीडियो में आप एक छोटी सी बच्ची को देखेंगे जिसने स्कूल का यूनिफार्म पहन रखा है। वह नन्हीं सी बच्ची जो बेहद ही क्यूट लग रही है। बच्ची को देखकर ही मन कर रहा है उसे गोद में ले लिया जाए और ढेर सारा प्यार किया जाए। लेकिन प्यार तो और तब बढ़ जाता है जब बच्ची को कच्चा बादाम गाने पर हुक स्टेप फॉलो करते हुए देखा जाता है।
कोई सोच भी नहीं सकता है यह नन्ही सी बच्ची इतने पुराने हो चुके गाने के हुक स्टेप को इतना बखूबी और अच्छे से कर रही है, चेहरे पर प्यारी सी स्माइल एक्सप्रेशन और अदाएं जो दिल चुरा ले रही है। बच्ची का यह डांस देख कर दिल खुश हो जा रहा है। वही आप देख सकते है पीछे कुछ लोग बैठे है, जो इस डांस का मजा ले रहे है। इस डांस वीडियो से कहीं ज्यादा छोटी सी बच्ची ने सबका दिल जीत लिया है। इसके डांस के आगे बड़े बड़े डांसर को भी फेल ही मानेंगे।
देखें वीडियो –
Cutest ‘कच्चा बादाम’ ❤️ pic.twitter.com/YRln8CNA4X
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) March 13, 2022
नन्ही बच्ची के डांस का असर कुछ इस कदर हुआ कि आईपीएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर कर दिया है। जिससे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “cutest कच्चा बादाम”
जिसे लोग तेजी से देख रहे है और पसंद करने के साथ छोटी सी बच्ची की तारीफ कर रहे है।