खतरनाक शिकारियों में से एक जानवर है तेंदुआ,और तेंदुए को सबसे छोटे जानवर के साथ लड़ाई करनी पड़ी भारी
सोशल मीडिया पर जानवरों से संबंधित काफी वीडियोस वायरल होते रहते हैं, उन वायरल वीडियो में जब जंगल का वातावरण दिखाया जाता है तब समझ में आता है कि एक जानवर का जीवन कितनी कठिन चुनौतियों से भरा होता है। उन परिस्थितियों में भी कई जानवर ऐसे होते हैं जो कठिन से कठिन चुनौतियों को बड़े साहस तथा धैर्य से पूरा भी कर लेते हैं।
सोशल मीडिया पर अभी वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटे से जानवर ने बिना भयभीत हुए बड़ी से बड़ी चुनौती का सामना करने के लिए अपनी तत्परता दिखाई।
तेंदुए को जंगल का सबसे खतरनाक शिकारियों के बीच जानवर जाना जाता है, वह बड़े से बड़ा शिकार आसानी से काबू में कर लेता है परंतु कभी-कभी इसका पाला भी ऐसे छोटे-छोटे जानवरों से पड़ जाता है जो खुद एक खतरनाक जानवरों को नाको चने चबा देता है। वायरल वीडियो में एक तेंदुए तथा एक कांटो वाले शाही के बीच की लड़ाई को दिखाया गया है। काफी मेहनत के बाद भी तेंदुआ साही को अपने मुंह का निवाला नहीं बना पाया।
वीडियो में दिखाया गया है कि तेंदुआ शाही को छोटा और आसान शिकार समझ कर हमला कर देता है। तेंदुआ जैसे ही अपने पंजे तथा जबड़े की मदद से उसे काबू करने की कोशिश करता है वह पलट कर उसे ही बार करता है जिससे उसे कामयाबी नहीं मिल पाती। तेंदुआ जैसे ही साही को मुंह में दबाने की कोशिश करता है साही पलट कर शरीर की नुकीली स्किन से घायल कर देता है। शाही के इस सुरक्षित कवच से तेंदुआ शिकार करने में कामयाब नहीं हो पाता और अपना एक पैर घायल करवा लेता है और उसके मुंह में भी काफी नुकसान होता है।
इस वायरल वीडियो को हम यूट्यूब अकाउंट @BUZZBIBLE VIDEO अकाउंट पर देख सकते हैं इस वीडियो में शाहिद ने सबके दिल को दहला दिया है इस वीडियो को अभी तक दो करोड़ 57 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वही 5734000 लोगों ने पसंद भी किया।