बॉलीवुड की बात करें तो अमीर खान का कैरेक्टर सबको पसंद आता है चाहे वह देश भक्ति फिल्म हो या कॉमेडी हमेशा से सब उनको पसंद करते है वैसे भी आमिर खान के बहुत पसंद करने वाले है। उनके फैंस 2001 में आई फिल्म लगान को तो जरूर देखे होंगे. उन्होंने इस मूवी में अपनी कलाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया था. उस समय इस मूवी की कहानी और दमदार कलाकारी की वजह से बहुत से पुरस्कार से नवाजा गया था.
फिल्म लगान की गोरी मैम आज भी हैं बेहद हॉट और खूबसूरत
आमिर खान की मूवी जितना बेहतरीन पहले थी इतना बेहतरीन आज भी है दर्शकों के लिए और जब भी यह फिल्म टीवी चैनल पर आती है तो लोग बड़े चाव से एक टकी लगाकर देखने के लिए मजबूर हो जाते है. और इन कलाकारों में से एलजी आवे दरअसल नजर आई आई थी। आपको बता दें कि एलिजाबेथ रसैल अब पूरी तरह से बदल चुकी हैं. आपके सामने अगर उनके आज की तस्वीर को रख दिया जाए तब पहचान नहीं पाएंगे इसी प्रकार उनके वर्तमान को हम विवरण करने जा रहे हैं।
आइये देखते है फिल्म ‘लगान’ की गोरी मैम की वायरल तस्वीरें
एलिजाबेथ एक तस्वीर के कारण आजकल उनको सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. उनका इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल होता देखा जा रहा है. इस तस्वीर में वह बहुत ही यंग और हॉट लड़की की तरह दिख रही थी. और उन्होंने यंग दिखने के लिए टीनएज कपड़े भी पहने हुऐ थी। आपको बता दें कि एलजी अबे थली इंटरनेट से दूर रहना चाहती हैं लेकिन उनकी एक फोटो वायरल होने के कारण उनको लोग अधिक जाना पसंद कर रहे हैं।
एलिजाबेथ के किरदार के लिए भारत में आज ही बहुत ज्यादा प्यार मिलता है. अप्सरा अवार्ड के लिए नेमिनेट की किया जा चुका है. हमको हॉलीवुड सीरीज वर्ल्ड बहुत ज्यादा लोग फ्री है।