किंग कोबरा और अजगर के बीच हुई खतरनाक लड़ाई, रोड पर मचा दहशत, देखें वीडियो

किंग कोबरा और अजगर की लड़ाई

बेशक आप सभी किंग कोबरा के बारे में तो जानते ही होंगे, यह भारत का सबसे जहरीला सांप माना जाता है, किंग कोबरा के अंदर न्यूरोटॉक्सिक नाम का जहर पाया जाता है, इसके जहर का एकमात्र बूंद करीबन 20 इंसान को मौत की नींद सुला सकता है और एक बड़े हाथी को भी अपने जहर से मृत्यु लोक पहुंचा सकता है, बात करें अगर अजगर की तो यह बिना जहर वाला सांप होता है, लेकिन किसी भी छोटे जानवर को यह निगलकर खाने में काफी माहिर होता है, आज के इस वीडियो में एक खतरनाक किंग कोबरा सांप और एक अजगर एक दूसरे के साथ लड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

किंग कोबरा और अजगर के बीच हुई भयानक लड़ाई

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक खतरनाक किंग कोबरा सांप जो देखने में करीबन 19 फीट लंबा है और एक अजगर जो देखने में करीबन 13 से 14 फीट लंबा लग रहा है लेकिन काफी मोटा और खतरनाक है, दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खतरनाक तरीके से लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि अजगर अपने शरीर में किंग कोबरा सांप को लपेट लिया है, किंग कोबरा सांप जिसका दूसरा नाम स्नेक इटर भी है यह दूसरे सांप को आसानी से खा सकता है, वैसे ही यह अजगर को अपने मुंह में निगलने की कोशिश कर रहा है, दोनों एक दूसरे से लिपट कर बहुत ही भयानक तरीके से लड़ रहे हैं, रोड पर कुछ लोग खड़े होकर इनके बीच हो रही लड़ाई को देख रहे हैं, अंत में किंग कोबरा सांप अजगर को डस कर भाग जा रहा है, किंग कोबरा के वार से अजगर की हालत गंभीर हो गई है जिसकी वजह से अजगर रोड पर ही पड़ा हुआ है।

देखें वीडियो – 

आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “Animal Wire” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 1.3 करोड़ व्यूज और 37 हजार लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, किंग कोबरा और अजगर की लड़ाई ने लोगों का दिल दहला दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top