सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर किली पाॅल जो नजरिया से ताल्लुक रखते है लेकिन इन्हें भारतीय गाना अपनी तरफ खींचता है, इसीलिए यह अक्सर भारतीय गानों पर अपने डांस और लिप्सिंग के वीडियो बनाते है और शेयर करते है। भारत में इनकी काफी अच्छी पापुलैरिटी हो चुकी है और लोग इन्हें अच्छे से जान चुके है। ऐसे में इनके वीडियो भारत में काफी पसंद किए जाते हैं किली पाॅल का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उनका कुछ अलग ही अंदाज देखने को मिला है। उनका यह अंदाज भारतीयों को पसंद आ रहा है।
खेसारी लाल यादव के गाने पर किली पाॅल का जबरदस्त अंदाज
वैसे आपको बता दें किली पॉल अक्सर बॉलीवुड के गानों पर डांस करते है। कभी लिप्सिंग करते हुए उनके वीडियो नजर आते है। लेकिन इस बार इन पर भोजपुरी गानों का खुमार चढ़ा हुआ है और वह खेसारी लाल यादव के मशहूर गाने “नून रोटी खाएंगे जिनगी संग ही बिताएंगे, ठीक हव….” पर डांस करते हुए नजर आ रहे है।
यह पहला मौका है जब किली ने भोजपुरी गाने पर दमदार डांस किया है। आप देख सकते है गाना काफी कमाल का है और डांस के साथ लिप्सिंग करना इतना आसान नहीं होता है, लेकिन किली पॉल को देखकर ऐसा लगता है जैसे वह भोजपुरी भाषा को बेहद ही अच्छी से समझते हैं और उसे बोल पाते है।
View this post on Instagram
फिलहाल सोशल मीडिया पर इनका यह वीडियो खूब तेजी से देखा जा रहा है। जिसे 2 मिलियन से भी अधिक लोग देख चुके है और दो लाख 42 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक करने के साथ ही अपने कमेंट से भी दिए है।