सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़े वीडियो अक्सर देखने को मिलते है। कभी-कभी तो जानवरों को ऐसे वीडियो होते है जिनमें उनकी फाइट देखी जाती है और वह भी काफी भयंकर जिनके इस फाइट के बीच में किसी एक जानवर की मौत तो पक्की हो जाती है, लेकिन कई बार जानवरों के बीच की फाइट का वीडियो ऐसा भी होता है जो हंसने पर मजबूर कर देता है और यह मजेदार वीडियो वायरल भी तेजी से हो जाते है।
ऐसा ही एक वीडियो छाया हुआ है जिसमें आप कंगारू और एक डॉगी के बीच की फाइट को देखेंगे जिसे देखने के बाद आपकी हंसी का कोई ठिकाना ही नहीं रहेगा।
कंगारू पर डॉगी ने किया हमला
एक नदी किनारे कंगारू आराम से पानी पी रहा था। तभी एक डॉगी की नजर उस पर पड़ती है और वह भौंकता हुआ आता है और उस पर हमला कर देता है। कंगारू भी खुद को असुरक्षित देखते हुए नदी में छलांग लगा देता है लेकिन इस दौरान डॉगी और भी आक्रामक रूप ले लेता है। वह भी पानी में घुसकर उस पर हमला करने लगता है लेकिन उसका ऐसा करना उस पर भारी पड़ जाता है।
दरअसल पानी में उतर कर डॉगी जैसे ही हमला करता है कंगारू सीधा खड़ा हो जाता है और डॉगी पर जोरदार थप्पड़ लगाना शुरु करता है। जिसके बाद डॉगी के तो होश ही उड़ जाते है उसके चेहरे की हवाइयां उड़ी रहती है और देखते वक्त बेहद ही मजा आ रहा है। आखिरकार डॉगी का सोचा धरा काम उसी पर भारी पड़ रहा है और वह धड़ल्ले से चाटा खाता हुआ नजर आया।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से छाया हुआ है, जिसने भी यह वीडियो दिखा खूब मजे ले रहा है और ठहाके लगाकर हंसता है और आखिर डॉगी के इस कारनामे पर उसे पछताते हुए देखा जा रहा है। इस मजेदार वीडियो ने सबको खूब हंसाया है। जो इंस्टाग्राम अकाउंट animal power पर देखा गया। जिस पर ज्यादा व्यूज आने के साथ ही लगातार प्रतिक्रियाएं भी आ रही है।