सोशल मीडिया पर किसी गाने का ट्रेड आता है, तो आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटी और उसी गाने पर अपनी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं, जिससे जहां आम आदमी को लोगों के बीच पहचान मिलती है वही सिलेब्रिटीज अपनी पहचान को और पुख्ता करते हैं l इसी कड़ी में पश्चिमी बंगाल के एक मूंगफली विक्रेता भुवन बदराकर का गाना कच्चा बादाम काफी तेजी से वायरल हुआ l इस गाने पर काफी लोगों ने अपने वीडियोस बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किएl इन सबों के बाद अब पक्का बादाम नाम का एक गाना शिवानी कुमारी द्वारा सोशल मीडिया के यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है l
पक्का बादाम गाने पर शिवानी कुमारी ने किया गजब का डांस
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि शिवानी कुमारी हल्के ग्रीन कलर का शरारा तथा कुर्ता पहनकर छत पर कई गानों के रीमिक्स का जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रहे हैं, जिसमें कुछ तो बॉलीवुड के गाने हैं तो कुछ पंजाबी गाने, वही इस वीडियो में कच्चा बादाम के धुन तथा डांस स्टेप को लेते हुए उन्होंने पक्का बादाम गाने को भी गाया है l इस सारी वीडियो में शिवानी ने जहां डांस स्टेप जबरदस्त किया है वहीं उनकी खूबसूरती ने भी इस वीडियो को छेड़छाड़ लगाए हैं यूजर्स उनके वीडियो को देखकर काफी प्रसन्न हो रहे हैं
आइये देखते है वायरल वीडियो
इस दिल को छू जाने वाले वीडियो को हम सोशल मीडिया के अकाउंट यूट्यूब पर AK entertainex तेज पर देख सकते हैं lइस वीडियो को अभी तक 16 लाख लोगों ने देखा वही 15000 लोगों ने पसंद भी किया l उसी के संग काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा “जबरदस्त “वही दूसरे युगल ने लिखा ” आपने तो जबरदस्त डांस किया ” इस प्रकार कमेंट सेक्शन में काफी लोगों ने शिवानी को हार्ड वाला इमोजी बनाकर सेंड किया l