हंसने के लाभ अनेक है, हंसना हमारी जिंदगी में काफी अहम भूमिका निभाता है, हंसने से हम शारीरिक और मानसिक तनाव से बचते हैं, पूरी तरह से स्वस्थ रहते हैं, चेहरे की झुर्रियां कम होती हैं, ऐसे ही ढेरो लाभ हमें हंसने से मिलता है। जब हंसने के इतने फायदे हैं तो आप सभी बेशक हंसना जरूर चाहते होंगे, आज आप सभी को हंसाने के लिए हम कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं जिसे पढ़ने के बाद आप सभी अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे और हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे, तो आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का यह सिलसिला और पढ़ते हैं मजेदार चुटकुले।
18 साल – अपना टाइम आएगा
25 साल – अपना टाइम आएगा
35 साल – अपना टाइम आएगा
45 साल – अपना टाइम आएगा
एक दिन डॉक्टर : रिश्तेदारों को खबर कर दो ,
इनका टाइम आ गया है…..!!!!
पप्पू – अच्छे दोस्त कितना भी रूठें,
उन्हें मना लेना चाहिए…!
गप्पू – क्यों…?
पप्पू – क्योंकि, वो अपने सारे राज जानते हैं…!
पति – मेरी शर्ट उल्टी करके प्रेस करना…
पत्नी – ठीक है…!
पति (कुछ देर बाद) – मेरी शर्ट प्रेस हो गई?
पत्नी – नहीं…
पति – क्यों?
पत्नी – मुझे उल्टी नहीं आ रही है…!!!
संता – शादी के कार्ड में वर-वधु के नाम के आगे लिखे….
चि. और सौ. का क्या मतलब होता है…?
बंता – पता नहीं, तू ही बता दे।
संता – इसका मतलब होता है कि शादी के बाद…
जब पत्नी उसे ‘सौ’ सुनाएगी, तब पति ‘चि’ भी नहीं करेगा…!!!
बाप – कल रात घर क्यों नहीं आए?
बेटा – दोस्त के घर पढ़ाई कर रहा था!
बाप – कमीने, इतनी क्यों पीता है?
तुझे स्कूल छोड़े चार साल हो गए हैं…!!!
एक बार पति की तबीयत बहुत खराब थी…!
पति – काम वाली शांति को बुलाओ…!
पत्नी – क्यों…?
पति – डॉक्टर ने कहा है कि…
दवा खाकर शांति के साथ सो जाना…!
यह सुनकर पत्नी का चढ़ा पारा…!
पति ने पत्नी को वश में करने के लिए एक बाबा से ताबीज ली…
एक महीने बाद पति बाबा से बोला- बाबा पत्नी पर कोई असर नहीं हुआ…
लेकिन पड़ोसन वश में आ गई…
बाबाजी- इफेक्ट ना सही, साइड इफेक्ट तो हुआ!!!
दो दोस्त आपस में बातें कर रहे थे…
पहला: भाई ये 14 February को क्या है ?
दूसरा: तेरे पास बीबी है या गर्लफ्रेंड?
पहला: बीबी है !
दूसरा: तो फिर महा शिवरात्रि है!
Rose Day, Propose Day, Chocolate Day,
Teddy Day, Promise Day, Kiss Day, Hug Day..
Valentine’s Day
ये सब शादी के पहले के चोंचले है
शादी के बाद तो सिर्फ….
टिफिन दे, चाय दे, रुमाल दे, कंबल दे, सोने दे
मुझे जीने दे!!