आप भी जानते होंगे कि हंसने का क्या फायदा होता है, हंसने से हमारे चेहरे पर रौनक आती है, हृदय तथा रक्तचाप सही रहता है, किसी तरह की जल्दी कोई बीमारी नहीं होती है, हंसने से हमारा मन प्रसन्न रहता है, साथ ही साथ हमारा मूड भी फ्रेश रहता है, तो आज आप सभी को हंसने हंसाने के लिए हम ढेरों मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, बेशक आप सभी को चुटकुला पढ़ने मे तो काफी मजा आता होगा, अगर आप सभी अपना मूड फ्रेश करना चाहते हैं और अपने दिन को खुशनुमा बनाना चाहते हैं तो इन मजेदार चुटकुले को जरूर पढ़ें-
दांत का डॉक्टर- आपका दांत निकालना पड़ेगा क्योंकि ये सड़ चुका है…
राजू- हां तो कितने पैसे लगेंगे ?
दांत का डॉक्टर- बस 500 रुपये लगेंगे…
राजू- 50 रुपये ले लो और थोड़ा सा ढीला कर दो, निकाल तो मैं खुद लूंगा!!!
दुकानदार- बहनजी आप दुकान पर आती हैं, गहने देखती हैं पर कुछ लेती क्यों नहीं ?
कस्टमर- हमेशा लेती हूं पर आप ध्यान नहीं देते…!!
डॉक्टर- चश्मा किसके लिए बनवाना है?
बब्लू- टीचर के लिए.
डॉक्टर- पर क्यों?
बब्लू- क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं….!!
पूजा के समय पत्नी ने पति से पूछा….
पत्नी- सुनो जी आपको आरती याद है न?
पति- हां… वो पतली सी, वही न?
इसके बाद भगवान की बाद में , पति की ‘पूजा’ पहले हुई….!!
लड़की का एक्सीडेंट हो गया.
डॉक्टर – आपके पैर खराब हो गए हैं.
लड़की – क्या ये सही नहीं होंगे?
डॉक्टर – नहीं इनको काटना पड़ेगा.
लड़की – ओह! नो अब मैं क्या करुंगी?
डॉक्टर – धीरज रखिए. ईश्वर सब ठीक करेगा.
लड़की – अरे मुझे उसकी टेंशन नहीं है. दरअसल मैंने कल ही नया सैंडल खरीदा है, और उस दुकान पर लिखा था- “बिका माल वापस नहीं होगा”…..!!!
मोटू: पापा मुझे बाजा दिला दो….
पापा: नहीं तुम सबको तंग करोगे…
मोटू: नहीं करूंगा पापा… जब सब सो जाएंगे तभी बजाऊंगा!!!
पत्नी ने उंगली के इशारे से पति को बुलाया…..
पति: बोलो क्या काम है?
पत्नी: कुछ नहीं, मैं तो बस अपनी उंगली की ताकत चेक कर रही थी…!!